scorecardresearch
 

MacBook Air M4 और Mac Studio लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलेगी ऐपल इंटेलिजेंस

MacBook Air M4 Price In India: ऐपल ने अपना नया MacBook Air और Mac Studio लॉन्च कर दिया है. दोनों ही डिवाइस M4 चिपसेट के साथ लॉन्च हुए हैं. इसमें आपको अच्छी बैटरी लाइफ और ऐपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे. MacBook Air M4 के साथ ही कंपनी एक नए कलर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
MacBook Air M4 (source: Apple)
MacBook Air M4 (source: Apple)

Apple ने ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में M4 चिपसेट वाले MacBook Air लाइनअप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की मानें तो नए MacBook Air में सिंगल चार्ज में 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. कंपनी ने सिर्फ MacBook Air को ही लॉन्च नहीं किया है, बल्कि कई दूसरे प्रोडक्ट्स को भी जोड़ा है. 

Advertisement

ब्रांड ने Mac Studio लाइनअप लॉन्च किया है, जो M3 Max और M3 Ultra चिपसेट ऑप्शन में आता है. नए डिवाइसेस के साथ लॉन्च के साथ ही कंपनी ने पुराने मॉडल्स की कीमत को भी कम किया है. आइए जानते हैं ऐपल के लेटेस्ट MacBook Air की खास बातें. 

कीमत और उपलब्धता 

नया MacBook Air M4 चिपसेट के साथ 13-inch और 15-inch स्क्रीन साइज में आता है. इसकी कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है. आप इसे स्काई ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ Mac Studio को कंपनी ने 2,14,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो सिर्फ सिल्वर कलर में आता है. 

यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में लॉन्च किया न्यू iPad Air, मिलेगा M3 Chip और Magic Keyboard, इतनी है कीमत

Advertisement

MacBook Air और Mac Studio को आप आज से ही प्री-बुक कर सकते हैं. इनकी सेल 12 मार्च से होगी. कंपनी 10 हजार रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक, Axis बैंक और Amex कार्ड इस्तेमाल करने पर दे रही है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

MacBook Air M4 के साथ ही कंपनी ने स्काई ब्लू कलर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. ये डिवाइस मैचिंग कलर MagSafe चार्जर केबल के साथ आता है. इसमें 8 कोर और 10 कोर वाले M4 प्रोसेसर का विकल्प मिलेगा, जो स्क्रीन साइज पर निर्भर करते हैं. कंपनी की मानें तो ये डिवाइस M1 प्रोसेसर के मुकाबले दोगुना तेज हैं. 

यह भी पढ़ें: Apple ने 6 महीने में बंद कर दिए आधे दर्जन iPhone, क्या है डिस्कंटीन्यू करने की वजह?

इसमें सिंगल चार्ज में 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी. इस डिवाइस को ऐपल इंटेलिजेंस के हिसाब से तैयार किया गया है. ये डिवाइस 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसमें  macOS Sequoia दिया गया है, जो ऐपल इंजेलिजेंस सपोर्ट करता है. लैपटॉप 12MP के सेंटर स्टेज कैमरा के साथ आता है. 

13-inch स्क्रीन वाले मॉडल में 53.8Whr की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 30W का एडाप्टर मिलता है. वहीं 15-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट में 66.5Whr की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 35W का चार्जिंग एडाप्टर मिलता है. दोनों ही वेरिएंट्स टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आते हैं. दोनों ही वेरिएंट्स 70W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement