scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OpenAI ला रहा AI डिवाइस, 555.94 अरब रुपये में खरीदी Apple के डिजाइनर की कंपनी

OpenAI
  • 1/7

OpenAI एक नए AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. कंपनी के CEO Sam Altman ने बताया है कि नए प्रोजेक्ट पर वो ऐपल के डिजाइनर रहे Jony Ive के साथ काम कर रहे हैं. सैम ऑल्टमैन का प्लान एक ऐसा डिवाइस बनाना है, जो कॉम्पैक्ट हो और डेली इस्तेमाल किया जा सके. कंपनी 10 करोड़ यूनिट्स प्रोड्यूस करने की योजना में है. 

OpenAI
  • 2/7

इंटरनल मीटिंग में Sam Altman ने कर्मचारियों से कहा कि ये कदम 'हमारे द्वारा अब तक किया गया सबसे बड़ा काम' हो सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि OpenAI, Jony Ive के स्टार्टअप का 6.4 अरब डॉलर (लगभग 555.94 अरब रुपये) में अधिग्रहण करेगा. ऑल्टमैन का मनाना है कि इससे OpenAI की वैल्यू बूस्ट होगी. 

OpenAI
  • 3/7

इस साझेदारी के बाद Jony Ive ने कहा कि सैम ऑल्टमैन के साथ काम करना, ऐपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक्सपीरियंस जैसा ही है. अपकमिंग डिवाइस को एक AI असिस्टेंट बताया जा रहा है, जो आसपास के माहौल को महसूस करेगा और समझेगा. ये छोटा होगा और पॉकेट में रखा जा सकेगा. 

Advertisement
OpenAI
  • 4/7

ऑल्टमैन और जॉनी दोनों का कहना है कि ये डिवाइस स्मार्टफोन या वियरेबल (स्मार्ट ग्लास) जैसा नहीं होगा. बल्कि ये एक तीसरे डिवाइस जैसा होगा. यानी आप इसे स्मार्टफोन और लैपटॉप के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे. सैम का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में कई डिवाइसेस को लॉन्च किया जाएगा. 

OpenAI
  • 5/7

ये डिवाइस कैमरा और माइक्रोफोन के साथ आएगा, जिसकी मदद से वो आसपास क्या हो रहा है इसे देख पाएगा. इसमें डिस्प्ले नहीं होगा. इस डिवाइस को प्रोसेसिंग के लिए फोन या कंप्यूटर के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा और फिर स्क्रीन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 

OpenAI
  • 6/7

इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी पहला डिवाइस 2026 के अंत तक लॉन्च कर सकती है. Sam Altman का कहना है कि उनका उद्देश्य 10 करोड़ यूनिट्स बेचने तक पहुंचना है. उन्हें एक साथ ही बहुत से डिवाइस नहीं बेचने हैं, लेकिन उन्हें पिछले डिवाइसेस के मुकाबले तेजी से अपना प्रोडक्ट बेचना है. 

OpenAI
  • 7/7

Jony Ive की टीम सप्लायर के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे बड़ी स्केल पर प्रोडक्शन किया जा सके. डिवाइस की फाइनल असेंबली चीन से बाहर होगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी वियतनाम में अपना प्रोडक्शन शुरू कर सकती है.

Advertisement
Advertisement