Xiaomi Mi 10T 5G की कीमत भारत में 3,000 रुपये तक घटा दी गई है. फोन के 6GB और 8GB दोनों रैम वेरिएंट में कटौती की गई है. शाओमी के इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में Mi 10 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था. ये 144Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है.
Xiaomi Mi 10T का 6GB रैम वेरिएंट अब 35,999 रुपये की जगह 32,999 रुपये में और 8GB रैम वेरिएंट 37,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में उपलब्ध है. नई कीमतों को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐमेजॉन पर देखा जा सकता है. साथ ही नई कीमत में इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस फोन की कीमत में जो कटौती की गई है वो परमानेंट है या नहीं. साथ ही आपको बता दें शाओमी की वेबसाइट पर ग्राहक इस स्मार्टफोन पर ICICI बैंक कार्ड्स के साथ फ्लैट 3,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं.
Xiaomi Mi 10T के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्टफोन 8GB तक LPDDR5 रैम और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही यहां 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा भी मिलता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा मौजूद है.