माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter दुनिया भर के यूजर्स के लिए डाउन है. लगभग आधे घंटे से ट्विटर ओपन करने और ट्वीट में करने में दिक्कत हो रही है. लॉग इन पेज ओपन हो रहा है, लेकिन आईडी और पासवर्ड के बाद Error आ रहा है.
Error पेज पर Something is technically wrong लिखा है. कंपनी ने कहा है कि इसे जल्दी ठीक किया जाएगा और ट्विटर नॉर्मल होगा. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक पिछले एक घंटे से लोग ट्विटर डाउन होने के बाद रिपोर्ट कर रहे हैं.
ट्विटर डाउन रिपोर्ट करने वाले यूजर्स हर जगह के हैं. इनमें भारत, जापान, ब्रिटेन, पेरिस, नीदरलैंडस जैसे देश से ज्यादा रिपोर्ट्स आ रही है. फिलहाल कंपनी ने कुछ ऑफिशियल नहीं बताया है.