
मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर स्मार्ट टीवी में आपको 20W से 40W का ही साउंड आउटपुट मिलता है. अगर आप एक बजट स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं, तो आपको 20W का ही ऑप्शन ज्यादातर टीवी में मिलेगा. 20W का साउंड आउटपुट कम पड़ जाता है. ऐसे में लोग एडिशन स्पीकर या साउंडबार की तलाश करते हैं.
ऐसा ही एक साउंडबार URBAN ने कुछ दिनों पहले लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं URBAN Harmonic 2080 की, जो 80W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसके साथ आपको एक सबवूफर भी मिलता है. कंपनी ने इसे अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है. पिछले कुछ दिनों से हम इस डिवाइस को इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या ये आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है.
URBAN Harmonic 2080 में आपको वही डिजाइन देखने को मिलता है, जो इस बजट में आने वाले दूसरे प्रोडक्ट्स में दिया जाता है. हालांकि, कंपनी एक LED डिस्प्ले भी दिया है. ये साउंडबार कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल और मैट फिनिश में आता है. कंपनी ने साउंडबार पर आपको तमाम कंट्रोल्स दिए हैं, जिनकी मदद से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Thomson AlphaBeat60 Review: कम बजट में टीवी देखने का मजा होगा दोगुना
डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए एक रिमोट भी मिलता है, जो बहुत बेसिक लगता है. कंपनी इसके बाद बेहतर रिमोट दे सकती थी, जो कई दूसरे ब्रांड्स में देखने को मिलता है. रिमोट की क्वालिटी हमें अच्छी नहीं लगी. ब्रांड यहां पर बेहतर कर सकता था.
URBAN Harmonic 2080 में आपको 80W का साउंड आउटपुट मिलता है, जो इस बजट में मिलने वाले दूसरे ऑप्शन्स से बेहतर है. ज्यादातर ब्रांड्स इस बजट में आपको 60W या 40W के आउटपुट वाला स्पीकर ऑफर करते हैं. साउंडबार कॉम्पैक्ट और रेक्टेंगुलर डिजाइन के साथ आता है, जिसके फ्रंट में आपको एक LED डिस्प्ले मिलेगा.
इसमें प्री-एडजस्ट EQ मोड्स आते हैं, जिन्हें आप कंटेंट के मुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको मूवी, म्यूजिक, न्यूज और गेमिंग के मोड्स मिलते हैं. इन सेटिंग्स पर आपको अलग-अलग ट्यूनिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा. डिवाइस 2.1 चैनल के साथ आता है.
URBAN Harmonic 2080 में आपको बेहतरीन साउंड मिलता है. आप इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं. वैसे तो इसमें कनेक्टिविटी के कई दूसरे ऑप्शन भी मिलते हैं. आप इस साउंडबार को ब्लूटूथ, AUX, HDMI ARC और USB मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप डिवाइस को टीवी, फोन या गेमिंग कंसोल के साथ भी पेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Urban ने लॉन्च किया अफोर्डेबल हेडफोन, एक साथ दो डिवाइस से होता है कनेक्ट, इतनी है कीमत
आप रिमोट की मदद से इन तमाम मोड्स को चेंज कर सकते हैं. साउंड एक्सपीरियंस की बात करें तो डिवाइस क्रिस्प और क्लियर आउटपुट देता है. साथ ही सबवूफर इस पूरे अनुभव को अलगे स्टेज तक ले जाता है. हमारा मानना है कि अगर कंपनी ने ऑडियो आउट का भी एक विकल्प दिया होता है, तो यूजर्स को ज्यादा वैल्यू मिलती.
ये डिवाइस प्लग एंड प्ले सुविधा के साथ आता है. यानी इसमें आपको कोई बैटरी नहीं मिलेगी. URBAN Harmonic 2080 80W को कंपनी ने 3,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. हमारी नजर में ये डिवाइस एक अफोर्डेबल और अच्छा विकल्प है, जो आपके ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
अगर आप कम बजट में एक दमदार ऑडियो स्पीकर चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इस डिवाइस के साथ हमारी एक मात्र शिकायत रिमोट को लेकर है, जो काफी सस्ता लगता है. कंपनी इसके साथ एक बेहतर क्वालिटी वाला रिमोट दे सकती थी. साथ ही आपको इसमें ऑडियो आउट का विकल्प नहीं मिलेगा. यानी आप इसे किसी दूसरे स्पीकर के साथ कनेक्ट नहीं कर पाएंगे.
आज तक रेटिंग- 8.5/10