रियलमी भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन लेकर आ रहा है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च हो सकते हैं. ब्रांड के अपकमिंग स्मार्टफोन Narzo सीरीज का हिस्सा हैं. कंपनी Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है.
इन दोनों डिवाइसेस की लॉन्चिंग आप कंपनी के YouTube चैनल पर देख सकते हैं. नारजो 50 5G सीरीज के दोनों ही फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
इनमें AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में यूजर्स को सबसे अफोर्डेबल MediaTek Dimensity 920 चिपसेट वाला हैंडसेट मिलेगा. आइए जानते हैं रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल्स.
दोनों ही स्मार्टफोन आज यानी 18 मई को लॉन्च होंगे. इनकी लॉन्चिंग आप कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं. Realme Narzo 50 5G की कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है, जबकि इसका प्रो वेरिएंट 20 हजार रुपये तक जाएगा. हालांकि, यह आधिकारिक कीमत नहीं है. स्मार्टफोन्स ऐमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी का यह फोन 6.58-inch के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. फोन में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है. कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर देगी, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा.
स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकेंगे. फोन को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी.
कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का मेन लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगा. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.
इस फोन में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दिया जा सकता है. फोन 4GB RAM और 6GB RAM ऑप्शन में आएगा. इसमें 128GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. फोन 6.58-inch के Full-HD+ AMOLED पैनल के साथ आएगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा.
डिवाइस को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें 13MP के मेन लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.