चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo के सब ब्रांड iQOO ने एक नया स्मार्टफोन iQOO 7 लॉन्च कर दिया है. ये हाई एंड स्मार्टफोन है और इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है.
iQOO 7 में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91.4% का है. फोन में 12GB तक का रैम दिया गया है और ये स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 888 पर चलता है.
iQOO 7 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है और तीसरा लेंस भी 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. टच सैंपलिंग रेट 300Hz रेट है.
इसमें प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले दी गई है और कंपनी इसे गेमिंग के लेकर ज्यादा तैयारी में है. डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफाइड है. iQ007 में Android 11 बेस्ड FunTouch OS दिया गया है. इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट दिए गए हैं. 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है.
iQ007 में 4,000 mAh की बैटरी है जिसे 2,000-2,000 mAh करके बांटा गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि 120W की स्पीड से इसे चार्ज भी किया जा सकता है. कंपनी ने दावा किया है कि इसे 15 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं.
iQ00 7 को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें लाइट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट BMW M Sport ऑप्शन है. बेस वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 3,798 (लगभग 43,063 रुपये) है. भारत में ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि यहां iQOO सीरीज पहले भी लॉन्च किए जाते रहे हैं.