हाल ही में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर की घोषणा की गई थी. इस प्रोसेसर से लो-कॉस्ट स्मार्टफोन्स में भी 5G सपोर्ट दिया जा सकेगा. ये 5G सपोर्ट वाला पहला स्नैपड्रैगन 4 सीरीज प्रोसेसर है. अब Vivo ने अपने नए Y31s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है. फिलहाल ये चीन में उपलब्ध है, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.
Vivo Y31s के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,498 (लगभग 17,000 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,698 (लगभग 19,300 रुपये) रखी गई है.
इसे ग्रे, रेड और सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी शिपिंग चीन में 15 जनवरी से शुरू होगी. फिलहाल, कंपनी ने इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है.
Vivo Y31s के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 10.5 पर चलता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस वीवो फोन में Adreno 619 GPU के साथ नया स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.