आज अभ्यास मैच हुआ जिसमें युवराज सिंह ने 100 रन बनाए हैं. युवराज ने भी आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब से शुरू किया था, रविचंद्रन अश्विन इस मैच के कप्तान हैं और के.एल राहुल इस मैच के मेन खिलाड़ियों में से एक हैं. IPL शुरू होने से पहले आजतक ने अश्विन और के.एल राहुल से बात की. देखें- ये पूरा वीडियो.