कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव हारने के बाद भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह अब फिर रिंग में उतर रहे हैं. एक साल तक रिंग से दूर रहने वाले विजेंदर अमेरिका के माइक स्नाइडर के सामने रिंग में उतरेंगे. भारतीय समयानुसार रविवार को यह मुकाबला होगा. इस मुकाबले का प्रसारण भारत में रविवार को सुबह 4:30 बजे सोनी टेन 1 पर किया जाएगा.
डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर को अब तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई हरा नहीं सका है. विजेंदर ने 10 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है जिसमें सात मुकाबलों में तो उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है.
विजेंदर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे लगता है कि यह बेहतरीन मुकाबला होने वाला है. मैं अपने मुक्केबाजी करियर पर ध्यान देना चाहता हूं और उसे बेहतर करना चाहता हूं. मैं इस साल दो बार और मुकाबले खेलूंगा और अपने आप को व्यस्त रखकर विश्व खिताब के लिए तैयारी करूंगा.'
⚖️ @boxervijender - 169.0 lbs
⚖️ Snider - 168.6 lbs#StevensonGuevara pic.twitter.com/T84nnqkj9b
— Top Rank Boxing (@trboxing) July 12, 2019
उन्होंने कहा, 'मैं मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं और माइक के सामने किस तरह की रणनीति के साथ उतरना है इस पर मैं अपनी टीम के साथ चर्चा कर रहा हूं, जिसमें मेरे ट्रेनर ली बियर्ड भी शामिल हैं। मैं स्नाइडर को नॉकआउट करने के लिए तैयार हूं.'
I am ready for my US debut, all my friends and fans in India can watch me live in action on 14 July Sunday on Sony Ten 1 from 4:30 am IST onwards pic.twitter.com/op5GbRyE1y
— Vijender Singh (@boxervijender) July 12, 2019
वहीं स्नाइडर ने कहा है कि उनके ट्रेनर ने विजेंदर के कई मुकाबले देखे हैं और इसलिए भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ उनके पास रणनीति है. उन्होंने कहा, 'मेरे ट्रेनर ने विजेंदर को देखा है. उन्होंने मुझे बताया कि विजेंदर क्या अच्छे से करते हैं और हमें उनकी कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए क्या करना चाहिए.'
प्रो-बॉक्सिंग में विजेंदर का अजेय सफर
1. 10 अक्टूबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन) : ब्रिटेन के सोनी ह्विटिंग को नॉक आउट किया
2. 7 नवंबर 2015, डब्लिन (आयरलैंड) : ब्रिटेन के डिन गिलेनको नॉक आउट किया
3. 19 दिसंबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन): बुल्गारिया के सेमट हुसिनोव को नॉक आउट किया
4. 12 मार्च 2016, लिवरपूल (ब्रिटेन): हंगरी के एलेक्जेंडर होरवैथ को नॉक आउट किया
5. 30 अप्रैल 2016, लंदन(ब्रिटेन) : फ्रांस के मैटिज रोयर को नॉक आउट किया
6. 13 मई 2016, बोल्टन(ब्रिटेन) : पोलैंड के आंद्रे सोल्ड्रा को नॉक आउट किया
7. 16 जुलाई 2016, नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराया (यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल जीता
8. 17 दिसंबर 2016, नई दिल्ली : तंजानिया के फ्रांसिस चेका को नॉक आउट किया. डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा
9. 5 अगस्त 2017, मुंबई : चीन के जुल्फिकार मैमेतिअली को मात दी(यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन बने
10. 23 दिसंबर 2017, जयपुर: अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु को मात देकर (यूनैनिमस डिसिजन, 10 राउंड), अपना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब का बचाव किया.