बैडमिंटन में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. स्टार भारतीय शटलर साइना नेहवाल योनेक्स थाईलैंड ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. दूसरे दौर में साइना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान ने हराया.
68 मिनट तक चले मुकाबले में बुसानन ने साइना को 21-23, 21-14, 21-16 से हराया. भारत के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा, जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.
🇮🇳 @NSaina goes down in the R2️⃣ of #ThailandOpen2021 .
— BAI Media (@BAI_Media) January 14, 2021
Final score: 23-21, 14-21, 16-21
Tough luck, champ! #ThailandOpen2021 #ThailandOpenSuper1000 #badminton #HSBCbadminton pic.twitter.com/taAMvsY2kY
क्वार्टर फाइनल में बुसानन का सामना डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा. मिया ने ही पहले दौर में पीवी सिंधु को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.
पहले गेम में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. गेम अंतराल के समय बुसानन 11-9 से आगे हो गईं. साइना ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए पहला गेम 23-21 से जीत लिया. दूसरे गेम में भी स्थानीय खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत की और गेम अंतराल के समय 11-7 की बढ़त ले ली.
इसके बाद साइना दूसरे गेम में वापसी नहीं कर पाईं. बुसानन ने दूसरा गेम 21-14 के बड़े अंतर से जीत लिया. तीसरे और निर्णायक गेम में साइना वापसी नहीं कर पाईं और 16-21 से तीसरा गेम और मैच गंवा बैठीं.
उधर, किदांबी श्रीकांत को दूसरे दौर में मलेशिया के ली जी जिया से खेलना था. लेकिन श्रीकांत पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोर्ट में नहीं उतर सके. इस कारण मलेशियाई खिलाड़ी को वॉकओवर मिल गया.
🚨 UPDATE 🚨#BWF confirms @srikidambi 🇮🇳 has pulled out of his second round clash with Malaysia's Lee Zii Jia 🇲🇾 with a right calf muscle strain.#HSBCbadminton #BWFWorldTour #YonexThailandOpen
— BWF (@bwfmedia) January 14, 2021
📸 @badmintonphoto pic.twitter.com/8xrAhFo1g7
इससे पहले पुरुष युगल में भारत के सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी इंडोनिशया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से 19-21,17-21 से हारकर बाहर हो गए.
भारत की निगाहें सात्विक और उनकी मिश्रित युगल जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा पर टिकी थीं, लेकिन उन्हें भी हॉन्कॉन्ग के चांग ताक चिंग और नग विंग यंग से 12-21,17-21 से हार झेलनी पड़ी, जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.