भारत के पूर्व कोच जॉन राइट को स्टार क्रिकेटर सौरव गांगुली की टेलीविजन कमेंट्री अपने जमाने के दिग्गज सुपरस्टार जान मैकनरो की याद दिलाती है जो अब मशहूर कमेंटेटर हैं.
न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने गांगुली के सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे कमेंट्री बॉक्स में उनके सफल करियर की शुरुआत हो सकती है.
राइट ने कहा, ‘वह 40 साल का है और कमेंटेटर के रूप में अच्छी भूमिका निभा रहा है. उनकी सटीक टिप्पणियां मुझे जान मैकनरों की याद दिलाते हैं. मैं उन्हें लगातार कमेंट्री करते हुए देखना चाहता हूं. वह वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं.’
भारतीय कोच के रूप में गांगुली के साथ अपने साथ को याद करते हुए राइट ने कहा, ‘वह बेहतरीन समय था. हम एक दूसरे को चुनौती देते थे. हमारी चर्चायें कभी खत्म नहीं होती थी. किसी बात पर सहमति बनती थी तो किसी पर नहीं. हम सभी एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने में विश्वास रखते थे.’
उन्होंने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह ऐसे खिलाड़ी थे जो विश्वस्तरीय क्रिकेटर बनना चाहते थे.’