जिस मुकाबले का पूरी दुनिया को इंतजार है, वो बस अब कुछ ही पल दूर है. रविवार को भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे. दोनों देशों के बीच हालिया संबंधों को देखते हुए इस मुकाबले में लोगों की दिलचस्पी और भी बड़ी है.
2/11
अभी तक के इतिहास पर नजर डाले तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आये हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं और भारत ने एक. टीम इंडिया की नजरें 2013 के इतिहास को दोहराने पर होंगी.
3/11
विराट कोहली, एम एस धोनी, शिखर, रोहित जैसे धाकड़ बल्लेबाज भारत के पास
हैं, तो अश्विन-जडेजा की जोड़ी के साथ ही भुवी-बुमराह-उमेश ने तिकड़ी भी
हमें मजबूती देगी.
4/11
दूसरी ओर, युवा सरफराज अहमद की कप्तानी में उतर रही पाक की टीम काफी कमजोर
नजर आ रही है.
5/11
शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को छोड़ दें तो पाक की टीम में
कोई खासा अनुभव नहीं दिखता है. इसी बीच खबर है कि पाक के तेज गेंदबाज वहाब
रियाज चोटिल हैं और शायद ही मैच खेल पाएं.
6/11
खैर, कोच और कप्तान की जंग में व्यस्त टीम इंडिया क्या 2013 की तरह एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटा पाएगी, अब ये तो रविवार का मैच ही बता पाएगा.
7/11
इस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के लिए यह
टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है. यदि वो इस प्रतियोगिता में बुरी तरह फेल
रहता है तो 2019 के विश्व कप के लिए उसका सीधा क्वालिफाई करना मुश्किल हो
जाएगा. मेजबान इंग्लैंड के अलावा आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप 7 अन्य टीमें
इस विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफाई करेंगी.
8/11
टीम इंडिया को यह मैच इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में खेलना है. लेकिन
मैच से पहले एजबेस्टन में भारतीय कैंप से ये खबरें आ रही हैं कि टीम
इंडिया एजबेस्टन में मौजूदा प्रैक्टिस सुविधाओं से खुश नहीं है.
9/11
जिसके बाद उन्होंने टीम मैनेजर कपिल मल्होत्रा को इसके लिए शिकायत की है.
ख़बरों के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एजबेस्टन में मौजूद
नेट्स से खुश नहीं थे जहां पूरी भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी. इससे
नाराज होकर विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन छोड़ कर चले गए.