28 साल के अग्रवाल भारतीय घरेलू सर्किट में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में फिलहाल उनक एवरेज 50 के आसपास है. मयंक अग्रवाल ने रणजी सीजन में एक ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है. दरअसल, मयंक ने महज एक महीने (नवंबर 2017) में 1033 ठोक दिए. ऐसा करने वाले वह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वैसे, एक महीने में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व धुरंधर सर लेन हटन के नाम है. उन्होंने जून 1949 में सर्वाधिक 1294 रन बनाए थे.