कोविड-19 के कई परीक्षण के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत की नाक से खून बहने लगा. थाईलैंड ओपन के स्वास्थ्य अधिकारियों के गलत व्यवहार से नाराज इस भारतीय शटलर ने मंगलवार को कहा कि यह ‘अस्वीकार्य’ है.
श्रीकांत के अलावा भारतीय दल में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, सौरभ वर्मा, सात्विकसाईराज रांकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं. श्रीकांत ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हम मैच के लिए अपना ध्यान रखते हैं और इसके लिए खून बहाने के लिए नहीं आए हैं. हालांकि यहां पहुंचने के बाद मेरे चार परीक्षण किए गए और मैं यह नहीं कह सकता कि इनमें किसी का भी अनुभव अच्छा रहा. यह अस्वीकार्य है.’
उन्होंने चौथी बार परीक्षण किए जाने के बाद अपने नाक से खून बहने की तस्वीर भी साझा की है. इस 27 साल के खिलाड़ी को अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को हमवतन वर्मा के खिलाफ करनी है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने कहा कि एक चिकित्सक श्रीकांत का उपचार कर रहा है और चिकित्सा संबंधी स्पष्टीकरण का इंतजार है.
We take care of ourselves for the match not to come and shed blood for THIS . However , I gave 4 tests after I have arrived and I can’t say any of them have been pleasant .
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) January 12, 2021
Unacceptable pic.twitter.com/ir56ji8Yjw
देखें- आजतक LIVE TV
इधर, खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ये हम सभी के लिए चिंताजनक है. हमारी टीम लगातार TOPS सेल के जरिए सभी संपर्क में है और थाईलैंड में भारतीय दूतावास से भी अनुरोध कर रही है कि खिलाड़ियों को सभी सहायता प्रदान करे. मैं इस मामले का करीब से फॉलोअप करूंगा.
बीडब्ल्यूएफ के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘रोग नियंत्रण विभाग और कोविड-19 परीक्षण दल से जुड़ा एक चिकित्सक श्रीकांत का उपचार कर रहा है. बीडब्ल्यूएफ को अब भी थाईलैंड बैडमिंटन संघ और रोग नियंत्रण विभाग से इसके कारणों के बारे में चिकित्सकीय स्पष्टीकरण का इंतजार है.’ स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का चौथी बार परीक्षण किया गया था.