भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में वो उपलब्धि हासिल की, जिसका उन्हें काफी समय से इंतजार था. नीरज ने इस लीग के मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा में 90.23 मीटर का थ्रो किया. ऐसा पहली बार हुआ है जब नीरज ने अपने करियर में 90 मीटर का बैरियर पार किया. यह जैवलिन थ्रो में किसी भारतीय खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा. नीरज ने इस मामले में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा.
नीरज के कोच बना चुके जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड
इससे पहले नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर था. यह थ्रो उन्होंने साल 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में किया था. हालांकि दोहा डायमंड लीग 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद नीरज दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग में टॉप पोजीशन हासिल की.
नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के इतिहास में 90 मीटर का बैरियर पार करने वाले 25वें एथलीट हैं. बता दें कि जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड जान जेलेजनी के नाम दर्ज है. जेलेजनी नीरज चोपड़ा के मौजूदा कोच हैं और नीरज की इस कामयाबी में उनका अहम योगदान रहा है. नीरज ने नए सीजन की शुरुआत से पहले जेलेजनी को अपना कोच बनाया था.
चेक गणराज्य के जेलेजनी को आधुनिक युग का सबसे महान भाला फेंक खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने अपने शानदार करियर में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक (1992, 1996, 2000) और इतने ही विश्व खिताब (1993, 1995, 2001) जीते. 58 वर्षीय जेलेजनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड थ्रो 98.48 मीटर है, जिसे जेलेजनी ने 25 मई 1996 को बनाया था. उस रिकॉर्ड को तोड़ पाना नामुमिकन सा है. नीरज करियर के शुरुआती दिनों से जेलेजनी के बहुत बड़े फैन हैं और अपनी स्किल को निखारने के लिए उनके वीडियो देखते थे.
अपने कोच की तारीफ करते नहीं थकते नीरज
नीरज चोपड़ा अपने कोच को लेकर कहते हैं, 'मैं शुरू से ही जान जेलेजनी की तकनीक और सटीकता का प्रशंसक रहा हूं. मैंने उनके वीडियो देखने में बहुत समय बिताया. वह इतने वर्षों तक इस खेल के शिखर पर रहे. मेरे लिए उनका साथ बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हम दोनों की भाला फेंकने की शैली एक जैसी है.'
नीरज चोपड़ा को लेकर जान जेलेजनी ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि वो एक महान खिलाड़ी बनेंगे. जेलेजनी कहते हैं, 'मैंने कई साल पहले कह दिया था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. मैंने यह भी कहा था कि अगर मुझे चेक गणराज्य के बाहर किसी खिलाड़ी को कोचिंग देनी हो तो मेरी पहली पसंद नीरज होगा. मुझे उनमें बड़ी संभावनाएं दिखती हैं क्योंकि वह युवा हैं और सुधार करने में सक्षम हैं.'
जैवलिन थ्रो इतिहास के 10 बेस्ट थ्रो
जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड | एथलीट | देश | कब |
98.48 मीटर | जान जेलेजनी | चेक रिपब्लिक | 25 मई 1996 |
97.76 मीटर | जोहानिस वेटर | जर्मनी | 06 सितंबर 2020 |
93.90 मीटर | थॉमस रोएला | जर्मनी | 05 मई 2017 |
93.09 मीटर | अकी परविनेन | फिनलैंड | 26 जून 1999 |
93.07 मीटर | एंडरसन पीटर्स | ग्रेनेडा | 13 मई 2022 |
92.97 मीटर | अरशद नदीम | पाकिस्तान | 8 अगस्त 2024 |
92.72 मीटर | जूलियस येगो | केन्या | 26 अगस्त 2015 |
92.61 मीटर | सेर्गी मकारोव | रूस | 30 जून 2002 |
92.60 मीटर | रेमंड हेच्ट | जर्मनी | 21 जुलाई 1995 |
92.06 मीटर | एंड्रियास होफमैन | जर्मनी | 02 जून 2018 |
डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए एथलीट को 8 अंक मिलते हैं. जबकि दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. यानी दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा को 7, जबकि वेबर को 8 अंक मिले. डायमंड लीग 2025 का समापन 27 और 28 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है. डायमंड लीग फाइनल के विजेता को डायमंड ट्रॉफी मिलती है.