scorecardresearch
 

Shreyasi Singh: बीजेपी विधायक का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता दूसरा गोल्ड मेडल

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है. पटियाला में आयोजित इस चैम्पियनशिप में श्रेयसी ने रविवार को डबल ट्रैप स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दस दिन पहले श्रेयसी ने वूमेन्स ट्रैप इवेंट में भी बिहार के लिए पीला तमगा जीता था.

Advertisement
X
Shreyasi Singh (twitter)
Shreyasi Singh (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रेयसी ने डबल ट्रैप स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल 
  • जमुई से भाजपा विधायक हैं श्रेयसी सिंह 

Shreyasi Singh: बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है. पटियाला में आयोजित इस चैम्पियनशिप में श्रेयसी ने रविवार को डबल ट्रैप स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दस दिन पहले श्रेयसी ने वूमेन्स ट्रैप इवेंट में भी बिहार के लिए पीला तमगा जीता था.

जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं. पिछले साल विधानसभा चुनाव में श्रेयसी ने राजद के विजय प्रकाश को लगभग 41 हजार मतों से हराया था. श्रेयसी खेल के साथ-साथ पार्टी की जिम्मेदारियों का भी बखूबी निर्वहन कर रही हैं. उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा की केंद्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है. साथ ही, वह उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा की सहप्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. 

श्रेयसी सिंह की कामयाबी पर जमुई एवं आसपास के इलाको में जश्न का माहौल है. प्रदेश के नेताओं ने भी श्रेयसी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट किया, 'पंजाब के पटियाला में हो रहे 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ एवं जमुई विधायक श्रेयसी जी ने डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर बिहार का भी नाम रोशन किया है. इस शानदार जीत पर श्रेयसी जी को हार्दिक बधाई.'

Advertisement

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट किया, '64वें राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आदरणीया विधायक एवं शूटर श्रेयसी सिंह जी को बधाई. आपने इस उपलब्धि से बिहार को गौरवान्वित किया है. ऐसे ही चमकते रहें और हमारे युवा साथियों को प्रेरित करते रहिए. मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं.'

जेडीयू नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने लिखा, 'राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज एवं जमुई विधायक श्रेयसी सिंह जी ने 64वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से बिहार का नाम रोशन किया है. इस शानदार जीत पर श्रेयसी जी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.'

30 साल की श्रेयसी ने साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही थीं. विधायक बनने के बाद श्रेयसी सिंह ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में महिला ट्रैप टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.


 

Advertisement
Advertisement