2025 इंडियन प्रीमियर लीग में प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) की बड़ी भूमिका होती है. मैच जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स दिए जाते हैं, जबकि हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता. मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से नतीजा निकाला जाता है. ग्रुप स्टेज में टॉप-4 टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है. प्लेऑफ में क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 के बाद फाइनल खेला जाता है. ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाता है. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होता है. इसके बाद क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ती हैं. आखिर में क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 की विजेता टीमों के बीच फाइनल खेला जाता है.
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो DC सबसे ज्यादा 10 अंकों के साथ तालिका में सर्वोच्च स्थान पर है. DC ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 5 मैचों में जीत, जबकि 1 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान टीम का नेट रन रेट +0.744 रहा. वहीं, पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर GT है, जिसके 8 अंक हैं. GT ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत, जबकि 2 मैचों में हार मिली है. इसके बाद, अंक तालिका में क्रमश: RCB, PBKS, LSG, KKR, MI, RR, SRH और CSK हैं.