आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला गया. टूर्नामेंट 9 मई को भारत-पाक संघर्ष के चलते स्थगित हुआ. हालांकि, 17 मई से मुकाबले फिर शुरू हुए. RCB ने क्वालिफायर 1 जीतकर फाइनल में जगह बनाई. पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर 2 में शानदार वापसी कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में RCB ने पंजाब को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया.