GT vs SRH IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 27 अप्रैल को एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स (GT) ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात दी. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने छक्का लगाया और अपनी पुरानी टीम को ही मात दे दी. हैदराबाद ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए थे, लेकिन ये स्कोर भी कम पड़ गया.