दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद 21 रनों से हरा दिया. डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेली. रॉवमैन पॉवेल ने उनका बखूबी साथ दिया. माना जा रहा है कि दिल्ली की जीत के पीछे वार्नर और पॉवेल ही हैं. वॉर्नर अपने शतक के बेहद करीब थे लेकिन वो उसे पूरा नहीं कर पाए. 92 रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर भले ही सेंचुरी पूरी ना की हो, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. उनके साथ फील्ड में रॉवमैन पॉवेल दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे. देखें आईपीएल से जुड़ी दिलचस्प खबरें रन बरसे में.