चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मात दी है. इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का यह पहला मैच था, जिसमें उसे जीत मिली. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 202 का बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद सिर्फ 189 रन ही बना सकी. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को एक और रोमांचक मैच देखने को मिला. आखिरी ओवर तक गए दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में केएल राहुल की लखनऊ की जीत हुई. दिल्ली को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे, टीम ने दो छक्केो भी लगाए लेकिन जीत नहीं सकी.