इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की हार हुई है. पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 11 रनों से मात दी. सीएसके को आखिरी ओवर में 27 रनों की जरूरत थी, एमएस धोनी क्रीज़ पर थे लेकिन तीसरी बॉल पर वह आउट हुए और चेन्नई की उम्मीद टूट गई. पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 187 का स्कोर बनाया था, पंजाब की ओर से शिखर धवन ने 88 रनों की पारी खेली थी. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 176 रन ही बना पाई और 11 रनों से मैच हार गई. चेन्नई सुपर किंग्स की छठी हार है और अब उसके प्लेऑफ में पहुंचने का चांस काफी कम रह गया है.