इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम तय हो गई है. यह गुजरात टाइटन्स (GT) है, जिसने अपने पहले ही सीजन के फाइनल में जगह बनाई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने मंगलवार को खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मैच के बाद राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैसमन ने कहा कि पहली पारी के मुकाबले सेकंड इनिंग में बैटिंग करना ज्यादा आसान था. हमारी टीम ने भी अच्छा स्कोर बनाया था और हम इससे खुश भी थे. बता दें कि राजस्थान को फाइनल के लिए अब क्वालिफायर-2 खेलना है. यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा.
'हमने अच्छे गेंदबाजों के सामने ठीक स्कोर बनाया'
संजू सैमसन ने कहा, 'पिच पर शुरुआत में पावरप्ले में काफी स्विंग मिल रही थी. विकेट पर बॉल थोड़ी रुककर आ रही थी. ऐसे में हम 180 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाकर खुश थे. मगर मुझे लगता है कि गुजरात टीम ने ज्यादा शानदार बैटिंग की. इस पिच पर उछाल था और तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. ऐसे में बैटिंग आसान नहीं थी, खासकर तब जब आपके सामने शानदार गेंदबाजी आक्रमण हो. इसके बावजूद हमने अच्छा स्कोर बनाया था.'
टी20 फॉर्मेट में किस्मत की भूमिका भी अहम होती है
संजू ने कहा, 'हमारे मुख्य पांच गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया. पूरे टूर्नामेंट में ही उन्होंने शानदार बॉलिंग की. इस मैच की दूसरी पारी में पिच बैटिंग के लिहाज से अच्छी हो गई थी. बॉल बैट पर ठीक से आ रही थी. इस टी20 फॉर्मेट में किस्मत (टॉस) भी काफी अहम भूमिका निभाती है. हम सिर्फ उन्हीं चीजों पर काम कर सकते हैं, जो आपके कंट्रोल में हैं. उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में शानदार नतीजा निकले.'
गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया
मैच में राजस्थान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जोस बटलर ने 56 बॉल पर 89 और संजू सैमसन ने 26 बॉल पर 47 रनों की पारी खेली. जवाब में गुजरात टीम ने 3 विकेट पर 191 रन बनाते हुए 7 विकेट से यह मैच जीत लिया. डेविड मिलर ने 38 बॉल पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के जमाए.