इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनों से करारी शिकस्त दी. इस सीजन में राजस्थान टीम ने अपनी 5वीं जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. यह मुकाबला रोमांचक होने के साथ काफी विवादित भी रहा.
मैच में दिल्ली टीम को आखिरी ओवर में 36 रन चाहिए थे. रावमैन पॉवेल ने ओबेद मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए थे, लेकिन तीसरी गेंद को ‘नो-बॉल’ नहीं दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत गुस्सा गए और अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे इशारे से ‘नो-बॉल’ चेक करने को कह रहे थे, इससे कुछ देर तक मैच रुक गया था.
अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे: संजू
इस नो-बॉल विवाद पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी अपनी बात रखी और ऋषभ पंत पर भी बरसते हुए कहा कि यह फुल टॉस गेंद थी जिसे अंपायर ने इसे सामान्य गेंद दिया और वह अपने फैसले पर अडिग रहे. वह नो-बॉल नहीं थी.
इस पर प्रतिक्रिया करते हुए सैमसन ने कहा, ‘यह छक्का था, यह फुल टॉस गेंद थी. अंपायर ने इसे सामान्य गेंद करार किया था, लेकिन बल्लेबाज इसे ‘नो-बॉल’ करने की मांग कर रहे थे. लेकिन अंपायर ने अपना फैसला स्पष्ट कर दिया था और वह इस पर अडिग रहे.’
#IPL2022
— That Cric Boy (@ThatCric_Guy) April 22, 2022
This is unacceptable in gentleman game pic.twitter.com/Vhw5vIFC83
बटलर को पसंद है वानखेड़े स्टेडियम
जोस बटलर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. आईपीएल 2022 सीजन में बटलर का तीसरा शतक रहा. इस पर उन्होंने कहा, ‘यह सचमुच विशेष था. मैंने इसका लुत्फ उठाया. मुझे यह वानखेड़े स्टेडियम पसंद है. जहां मैंने मुंबई इंडियंस के साथ पहला आईपीएल खेला था. मैं अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म का लुत्फ उठा रहा हूं और इसे जारी रखना चाहूंगा.’
राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया
मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाए. ओपनर जोस बटलर ने 65 बॉल पर 116 रन जड़ दिए. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 35 बॉल पर 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 19 बॉल पर 46 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच गंवा दिया. कप्तान पंत ने 24 बॉल पर 44 रन बनाए. जबकि ललित यादव ने 24 बॉल पर 37 और रोवमैन ने 15 बॉल पर 36 रन जड़े.