इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सफर खत्म हो गया है. क्वालिफायर-2 में उसे राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. मैच में आरसीबी टीम के दो दिग्गज प्लेयर कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली कुछ कमाल नहीं दिखा सके.
इस अहम मैच में डु प्लेसिस और कोहली ने बेहद धीमी पारी खेली. कोहली तो 8 बॉल पर सिर्फ 7 रन बना सके, जबकि डु प्लेसिस ने 27 बॉल खेलकर सिर्फ 25 रन बनाए. कप्तान ने मैच हारने के बाद अपनी इन पारियों और टीम के प्रदर्शन पर बात भी की. उन्होंने इन पारियों को टेस्ट की तरह बताया.
दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान था
मैच के बाद डु प्लेसिस ने कहा, 'मैच की पहली पारी में नई बॉल खेलना चुनौतीभरा था. शुरुआती 3-4 ओवर खेलना मुश्किल हो गया. बॉल में काफी मूवमेंट थी. इस पिच पर 180 रन का स्कोर डिफेंड करने के लायक था. शुरुआती 6 ओवर खेलने पर ऐसा लगा, जैसे टेस्ट क्रिकेट हो. दूसरी पिचों के मुकाबले यह कुछ अलग थी. दूसरी पारी में यहां बैटिंग करना आसान हो गया था.'
रजत, हर्षल और डीके की तारीफ की
RCB कप्तान ने कहा, 'यह सीजन हमारे लिए शानदार रहा. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. सभी ने मेरा सपोर्ट किया, इसके लिए आभारी हूं. हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक जैसे प्लेयर्स को टीम इंडिया में चुना गया है. वह डिजर्व भी करते हैं. हालांकि युवा प्लेयर्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. आप रजत को देख सकते हैं, जिन्होंने सभी को मुरीद बनाया है. राजस्थान टीम के खिलाफ इस अहम मैच में हम अपना बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं दे सके. हालांकि हमारे पास अगले तीन सीजन के लिए प्लान है, जिसे हम फॉलो करेंगे.'
बटलर की शतकीय पारी से जीती राजस्थान
मैच में बेंगलुरु टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 42 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 13 बॉल पर 24 रन जड़े. प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने 3-3 विकेट झटके. जवाब में राजस्थान टीम ने 3 विकेट गंवाकर 18.1 ओवर में 161 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच जोस बटलर ने 60 बॉल पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली.