इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 60वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से पंजाब और आरसीबी के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जहां उसे 7 मैचों में जीत मिली है. वहीं पंजाब किंग्स ने इस सीजन में 11 मैच खेलकर 5 मुकाबले में जीत हासिल की है. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तो पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से मात दी थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जहां उन्हें 67 रनों से जीत मिली थी. उस गेम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने क्रमशः 73 रन और 48 रनों की पारियां खेली थी. वहीं गेंदबाजी में वानिंदु हसारंगा ने 5 जबकि जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए थे.
वहीं, पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला, जहां राजस्थान रॉयल्स ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी थी. जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा ने उस गेम में पंजाब किंग्स के लिए क्रमशः 56 रन और 38 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में पंजाब टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने दो सफलताएं प्राप्त की थीं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.
बेस्ट फैंटेसी XI:जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन (उप-कप्तान), वानिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.