इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सफर शानदार तरीके से जारी है. टीम ने शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के बाद राजस्थान टीम खासकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे जोस बटलर ने दिवंगत शेन वॉर्न को याद किया.
दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने ही अपनी कप्तानी में राजस्थान टीम को आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में चैम्पियन बनाया था. इसके बाद से राजस्थान टीम ये खिताब नहीं जीत सकी. वॉर्न का इसी साल मार्च में दिल का दौरा पड़ने से थाईलैंड में निधन हो गया.
बटलर ने इमोशनल स्पीच में वॉर्न को याद किया
मैच जीतने के बाद जोस बटलर ने अपनी इमोशनल स्पीच में कहा, 'मैं इस सीजन में बेहद कम उम्मीदों, पर शानदार उत्साह के साथ आया था. सीजन के बीच में खराब फॉर्म के कारण मुझ पर थोड़ा दबाव जरूर आया था, लेकिन कुमारा संगाकारा ने मदद की. उन्होंने मुझे पिच पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए कहा. उनकी यह सलाह काम आई और फॉर्म वापस पा सका. फाइनल में पहुंचना काफी सुखद है.'
बटलर ने वॉर्न के याद करते हुए कहा, 'शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम व्यक्ति हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पहला सीजन जिताया था. हम उन्हें बहुत याद करेंगे, पर मुझे यकीन है कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे होंगे.'
आईपीएल 2008 के समय संजू अंडर-16 खेल रहे थे
राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने भी शेन वॉर्न को याद किया. मैच जीतने के बाद संजू ने कहा, इस मैदान पर पहले बॉलिंग के दौरान तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. पिच पर उछाल भी अच्छा था. टॉस जीतना फायदेमंद साबित हुआ. जोस बटलर जैसे प्लेयर का टीम में होना हमारे लिए शानदार बात है. खिताब के हम करीब हैं और अब सिर्फ एक ही जीत बाकी है.
वॉर्न को लेकर संजू ने कहा, 'पहले आईपीएल सीजन के दौरान में काफी यंग था. मुझे याद है कि मैं केरल टीम के लिए अंडर-16 मैच खेल रहा था. मैंने वह आईपीएल फाइनल अपने दोस्तों के साथ देखा था. मुझे आज भी याद है, जब सोहैल तनवीर और शेन वॉर्न ने बॉल को हिट करके आखिरी विनिंग रन लिया था. यह बहुत शानदार यादें हैं, जो मैंने देखी हैं.'
बटलर की शतकीय पारी से जीती राजस्थान
मैच में बेंगलुरु टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 42 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 13 बॉल पर 24 रन जड़े. प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने 3-3 विकेट झटके. जवाब में राजस्थान टीम ने 3 विकेट गंवाकर 18.1 ओवर में 161 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच जोस बटलर ने 60 बॉल पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली.