इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी वाली नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सफर खत्म हो गया है. वह एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर बाहर हो गई है. लखनऊ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 रनों से करारी शिकस्त दी.
खिताब के लिए बेंगलुरु की अगली टक्कर क्वालिफायर-2 में 27 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. ये मैच जीतने वाली टीम फाइनल में 29 मई को गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी. 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली लखनऊ टीम अपनी गलतियों की वजह से एलिमिनेटर में हारी है.
'हमने आसान कैच छोड़े, जो बड़ा असर डाला'
यह बात कप्तान केएल राहुल ने खुद स्वीकार की है. मैच के बाद राहुल ने कहा, 'यह बात सभी जानते हैं कि हम यह मैच क्यों नहीं जीत सके. मैदान पर हमने कई सारी गलतियां कीं. आसान कैच छोड़े, जिसने मैच पर बड़ा असर डाला. रजत पाटीदार ने जो पारी खेली, वह सबसे बड़ा फर्क रही. जब कोई टॉप ऑर्डर बैटर अच्छी पारी खेलता है, तो टीम जीतती ही है. उन्होंने मैदान पर शानदार फील्डिंग की, जबकि हम इसमें बेहद खराब रहे.'
राहुल ने कहा, 'हम यहां से कई सकारात्मक चीजें लेकर जाएंगे. यह एक नई फ्रेंचाइजी है. हमने कई सारी गलतियां कीं, लेकिन हम इससे सीखेंगे और मजबूत वापसी करेंगे. यह एक यंग टीम है. मोहसिन खान ने अपनी प्रतिभा दिखाई है. यह उनका पहला सीजन है और इसमें इतना शानदार प्रदर्शन करना खास है. वह अगले साल स्पीड बढ़ाकर और खुद को बेहतर बनाकर वापसी करेंगे.'
RCB ने लखनऊ टीम को 14 रनों से हराया
एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में आरसीबी ने 4 विकेट गंवाकर 207 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 54 बॉल पर 112 रनों की पारी खेली, जबकि दिनेश कार्तिक ने 23 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए.
जवाब में लखनऊ की टीम 6 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना सकी और 14 रनों से यह मैच गंवा दिया. कप्तान केएल राहुल ने 58 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली, जबकि दीपक हुड्डा ने 26 बॉल पर 45 रन बनाए. रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.