इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर होनी है. प्लेऑफ में जाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है.
दोनों के बीच होगी रोमांचक जंग
कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इस सीजन में बारह मैच खेले जहां वे पांच मैच जीतने में सफल रहे. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में ग्यारह मैच खेलकर पांच में जीत हासिल की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जहां उसने 52 रनों से जीत हासिल की थी. उस गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने 43-43 रन बनाए थे. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी गेम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला, जहां उन्हें 67 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. राहुल त्रिपाठी ने उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 58 रन बनाए थे.
कोलकाता का पलड़ा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने जा रही हैं. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से मात दी थी. ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 14 मुकाबले में केकेआर को जीत हासिल हुई.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक.
बेस्ट फैंटेसी XI: निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केन विलियमसन (उप-कप्तान), राहुल त्रिपाठी, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, एडेन मार्करम, आंद्रे रसेल (कप्तान), सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टिम साउदी.