ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जमकर चल रहा है. मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल रहे वॉर्नर ने गुरुवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 58 बॉल पर 92 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
हैदराबाद वॉर्नर की पुरानी टीम है. वह पिछले सीजन में इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे. तब कुछ विवाद के बाद वॉर्नर ने ही सनराइजर्स टीम को छोड़ दिया था. ऐसे में अब उसी पुरानी टीम के खिलाफ रन बरसाकर वॉर्नर खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि पहले क्या हुआ था. ऐसे में मुझे मैच में एक्स्ट्रा मोटिवेशन की जरूरत नहीं थी.
पुरानी टीम के खिलाफ खेलने पर वॉर्नर क्या बोले?
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, 'यह पिच काफी शानदार थी. मैं जानता था कि यदि मैं अपने स्ट्रोक्स खेलूंगा, तो सब कुछ ठीक रहेगा. चुनौती सिर्फ मुंबई के मौसम की थी, जो काफी गर्म है. दूसरे छोर पर रोवमैन पॉवेल शानदार खेल रहे थे. उसे खेलते देखकर काफी मजा आया.'
पुरानी टीम सनराइजर्स के खिलाफ खेलने को लेकर वॉर्नर ने कहा, 'मुझे उनके खिलाफ खेलने के लिए एक्स्ट्रा मोटिवेशन की जरूरत नहीं थी. हम सभी जानते हैं कि इससे पहले क्या हुआ था. मैच में जीत हासिल करना ही मेरे लिए सबसे शानदार रहा.'
विवाद के बाद ही वॉर्नर ने छोड़ी दी थी SRH
दरअसल, वॉर्नर पिछले आईपीएल सीजन तक सनराइजर्स टीम के लिए ही खेल रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद टीम को 2016 में खिताब भी जिताया है. पिछले सीजन में वॉर्नर कुछ मैचों में रन नहीं बना पाए थे. इस कारण वॉर्नर और फ्रेंचाइजी के बीच कुछ अनबन भी हो गई थी.
तब सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को बेंच पर बैठा दिया था. इस वजह से वॉर्नर ने भी फ्रेंचाइजी को छोड़ दिया था और खुद को मेगा ऑक्शन में लेकर गए. यहां दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया.