PMPL South Asia 2020 में चौथे दिन के तीन मैच खेले जा चुके हैं. पहले मैच में आज टीम Godlike विजेता रही. वहीं दूसरे और तीसरे मैच में क्रमश: टीम Orange Rock और टीम Soul को चिकन डिनर मिला.
तीसरे मैच के बारे में बात करें तो टीम SouL ने 14 किल्स के साथ जीत हासिल की. मैच में SouL को 34 प्वॉइंट्स मिले. इसके बाद vsgCRAWLERS को 20 और टीम HYPE को 15 प्वॉइंट्स मिले.
टीम SouL के काफी प्रशंसक हैं और ये PUBG मोबाइल कम्यूनिटी में ब्रांड बनकर उभर रही है. इस टीम को SouL Mortal यानी नमन माथुर द्वारा बनाया गया है. ये टीम के IGL भी हैं.
इससे पहले शनिवार को PMPL South Asia 2020 के दूसरे मैच में टीम Orange Rock को चिकन डिनर मिला. इन्हें इस मैच में 8 किल प्वॉइंट्स और 20 प्लेसिंग प्वॉइंट्स मिले.
वहीं, आज के पहले मैच में GodLike ने जीत का स्वाद चखा और इन्हें चिकन डिनर मिला. GodLike को टोटल 30 प्वॉइंट्स मिले. साथ ही इनके 10 किल प्वॉइंट्स रहे. प्लेयर GODLHASTAR मैच में हावी रहे और ये MVP बने.
PMPLs में टॉप में रहने वाली टीमें PMWL के लिए क्वालीफाई करेंगी और इन्हें साल के सबसे बड़े ईस्पोर्ट्स इवेंट PUBG MOBILE वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है.