लॉर्ड्स में शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब जीतकर साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने 27 साल लंबे इंतजार को खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से भरपूर बधाइयों और प्रशंसा का सैलाब उमड़ पड़ा. AB डिविलियर्स, डेल स्टेन, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल जैसे क्रिकेट के दिग्गजों ने साउथ अफ्रीका की इस जीत को प्रेरणादायक बताते हुए टीम के जज्बे और नेतृत्व की जमकर सराहना की.
डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ जैसे साउथ अफ्रीका के दिग्गजों को जब कैमरों ने भावुक होते हुए कैद किया तो यह दृश्य दिल छू लेने वाला था. ये वो खिलाड़ी हैं जो खुद कभी यह खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन इस लम्हे को देखना उनके लिए भी बेहद खास था.
AB डिविलियर्स ने 'X' पर लिखा, 'शानदार जीत और कमाल का प्रदर्शन! मार्करम को उस मैच जिताऊ शतक के लिए सलाम और टेम्बा को उनके नेतृत्व के लिए बधाई.'
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट अपना जादू लगातार बुनता रहता है. हर सत्र की अपनी कहानी थी. मार्करम का संयम और बावुमा का जज़्बा – चौथी पारी में सब पर भारी पड़े. एक शतक जो हमेशा याद रखा जाएगा, एक साझेदारी जिसने ‘उम्मीद को इतिहास’ में बदला. साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने पर बधाई!'
इस जीत के साथ, साउथ अफ्रीका न्यूज़ीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. भारत लगातार दो बार (2021 और 2023) उपविजेता रहा.
यह भी पढ़ें: WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा गुरूर, इतने साल बाद ICC फाइनल हारे कंगारू
मैच के बाद केशव महाराज ने कहा कि यह बहुत खास है, इस कप को अपने देश और जनता के लिए उठाना गर्व की बात है. हमारे पास जो भावनाएं हैं, उसे आंसू भी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते. बीते पांच दिन पूरे देश ने एकजुटता दिखाई – हम इसके लिए आभारी हैं.
भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता मदन लाल ने पीटीआई से बात करते हुए मार्करम के शतक को करियर बदलने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा लम्हा है. क्रिस गेल ने लिखा कि गज़बमार्करम! शानदार जीत साउथ अफ्रीका के लिए, टेम्बा बावुमा की कप्तानी में. टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन मैच. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका को बधाई!
27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने जीता आईसीसी खिताब
इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले 1998 में दक्षिण अफ्रीका ने विल्स इंटरनेशनल कप (अब चैम्पियंस ट्रॉफी) जीती थी. इसके बाद कई मौके आए जब साउथ अफ्रीका के पास आईसीसी खिताब जीतने का मौका था. लेकिन बार-बार साउथ अफ्रीका के हाथ से मौका छूटता गया. इसके चलते इस टीम के सामने चोकर्स का ठप्पा भी लगा. लेकिन आखिरकार 27 साल बाद इस टीम ने टेस्ट मुकाबले की बादशाहत अपने नाम कर आईसीसी खिताब के सूखे को भी खत्म कर दिया है.