scorecardresearch
 

Virat Kohli Test career: 7 मई को रोहित, 12 को कोहली... टेस्ट क्रिकेट में ROKO युग खत्म, ऐसा रहा क्रिकेट कर‍ियर

Virat Kohli Retires From Test Cricket: 7 मई को रोहित शर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लिखी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, अब विराट कोहली ने भी 12 मई को संन्यास लेकर हैरान कर दिया. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट ल‍िखकर रिटायरमेंट का ऐलान क‍िया.

Advertisement
X
 Rohit Sharma-Virat Kohli (AFP)
Rohit Sharma-Virat Kohli (AFP)

Virat Kohli Retires From Test Cricket:  भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट के ल‍िहाज से ROKO (रोहित-कोहली) युग खत्म हो गया है. 7 मई को रोहित शर्मा ने ऐलान किया कि वो टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलेंगे. 12 मई को खबर आई कि विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे. कुल मिलाकर 6 दिनों के अंदर रोहित और कोहली के टेस्ट क्रिकेट का ऐलान हुआ.

Advertisement

12 मई को कोहली ने एक पोस्ट लिखा और कहा-  आज टेस्ट क्रिकेट में मेरा सफर शुरू हुए 14 साल हो गए हैं. जब पहली बार मैंने टीम इंडिया की टेस्ट कैप पहनी थी, तब नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे इतना कुछ सिखाएगा. टेस्ट क्रिकेट कुछ अलग ही होता है.सफेद कपड़ों में खेलने का एक खास एहसास होता है, लंबा संघर्ष, शांत माहौल, और वो छोटे-छोटे पल जो शायद कोई न देखे, लेकिन हमेशा दिल में रह जाते है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो दिल भारी जरूर है, लेकिन मैं जानता हूं कि ये सही समय है. मैंने इसे अपना सब कुछ दिया, और इस खेल ने मुझे उससे कहीं ज्यादा वापस दिया. मैं दिल से शुक्रगुजार हूं. इस खेल का, उन साथियों का जिनके साथ मैदान साझा किया, और उन सभी लोगों का जिन्होंने इस सफर में मेरा हौसला बढ़ाया. टेस्ट करियर की यादें हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान लाएंगी. 

Advertisement

विराट कोहली से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई को) को टेस्ट क्रिकेट से र‍िटायरमेंट का ऐलान किया था. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था. वहीं विराट ने भी तब संन्यास को ऐलान किया था. 

IPL

रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ल‍िखा था- सभी को नमस्कार, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, व्हाइट बॉल जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.

Rohit Retire

रोहित और कोहली इस समय आईपीएल खेल रहे थे. कोहली ने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 63.12 और स्ट्राइक रेट 143.46 का रहा. वहीं रोहित ने भी 11 मैचों में 300 रन 152.28 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 30 का रहा है. 

ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर फुस्स रहे थे कोहली-रोहित 
व‍िराट कोहलीऔर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. व‍िराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे. कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पार‍ियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था.

Advertisement

रोहित शर्मा भी इस दौरे पर संघर्ष करते द‍िखे थे, उनका फॉर्म तो इतना खराब था क‍ि उन्होंने स‍िडनी में आख‍िरी टेस्ट में खुद को ड्रॉप कर ल‍िया था. उनकी जगह बुमराह ने कप्तानी संभाली थी. रोहित ने उस दौरे पर 3 मैचों की 5 पारियों में महज 31 रन बनाए थे.  

रोहित का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 
रोहित शर्मा ने 11 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला. रोहित ने 67 टेस्ट खेले, जिनमें से 24 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की. उन्होंने 12 शतकों और 18 अर्धशतकों सहित 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए. रोहित साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उस मुकाबले में टॉस से कुछ क्षण पहले उन्हें एक अजीब चोट लग गई. इसके बाद उनका टेस्ट डेब्यू तीन साल बाद हुआ. 

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाया. मुंबई में अपने अगले टेस्ट में उन्होंने एक और शतक बनाया. वहीं, रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था. रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे में 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं. उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं.रोहित के 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4301 रन हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.  159 टी-20 इंटरनेशनल में 29.73 की औसत से उन्होंने 6868 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक 32 अर्धशतक निकले हैं.  रोहित शर्मा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्प‍ियन बनाने के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था.

Advertisement

रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
* 273 मैच, 11168 रन, 48.76 एवरेज
* 32 शतक, 58 अर्धशतक, 92.80 स्ट्राइक रेट
* 1045 चौके, 344 छक्के, 9 व‍िकेट 

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
* 67 मैच, 4301 रन, 40.57 एवरेज
* 12 शतक, 18 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट
* 473 चौके, 88 छक्के, 2 व‍िकेट 

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
* 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत
* 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट
* 383 चौके, 205 छक्के, 1 व‍िकेट  

2008 में हुआ था कोहली का इंटरनेशनल डेब्यू 
विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू सबसे पहले वनडे में श्रीलंका के ख‍िलाफ डांबुला में 2008 में हुआ था. कोहली ने उस मैच में ओपन‍िंग की थी और 12 रन बनाए थे. इसके बाद कोहली का टी20 डेब्यू 2010 में ज‍िम्बाव्बे के ख‍िलाफ सुरेश रैना की कप्तानी में हुआ था. जहां उन्होंने 21 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली थी. 

किंग कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. कोहली संभवत: रोहित की तरह वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. 
     
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट कर‍ियर 
* 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 
* 30 शतक, 31 अर्धशतक, 55.57 स्ट्राइक रेट 
* 1027 चौके, 30 छक्के 

Advertisement

विराट कोहली का वनडे (ODI) क्रिकेट कर‍ियर 
*302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज 
*51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट, 93.34 स्ट्राइक रेट 
*1325 चौके, 152 छक्के 

विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 
*125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 
*1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट 
* 369 चौके, 124 छक्के 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement