इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) अपने अंतिम पड़ाव पर है. फाइनल मैच 3 जून को खेला जाना है. इस सीजन भी एक से बढ़कर एक धमाकेदार पारियां देखने को मिली हैं. पिछले कई सालों से ये लीग बल्लेबाजी के शानदार प्रदर्शन का केंद्र रही है. पावरप्ले में तूफानी शुरुआत से लेकर डेथ ओवर्स में धमाकेदार फिनिश तक, आईपीएल ने दुनिया के कुछ सबसे विस्फोटक पारियां पेश की हैं. आईपीएल 2025 भी बल्ले से कुछ जबरदस्त प्रदर्शन का गवाह बना है. आइए आपको बताते हैं इस सीजन की कुछ यादगार पारियों के बारे में...
करुण नायर (40 गेंदों में 89 रन बनाम एमआई)
एमआई के खिलाफ मुकाबला करुण नायर का आईपीएल में 2022 के बाद पहला मैच था. डीसी के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरते ही उन्होंने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की. जसप्रीत बुमराह को पावरप्ले के अंतिम ओवर में 18 रन ठोक डाले. छह ओवर के अंदर ही उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी (पिछले सात सालों में) पूरी कर ली. ऐसा लग रहा था कि वह आईपीएल का पहला शतक भी पूरा कर लेंगे, लेकिन मिचेल सैंटनर की एक बेहतरीन गेंद ने उनकी पारी का अंत कर दिया.
अभिषेक शर्मा (40 गेंदों में 105 रन बनाम आरआर)
246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत दी. उन्होंने 19 गेंदों में पचासा पूरा किया. आईपीएल इतिहास में यह उनका तीसरा सबसे तेज अर्धशतक था. उन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा किया.
वैभव सूर्यवंशी (38 गेंदों में 101 रन बनाम आरसीबी)
14 वर्षीय सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा के एक ओवर में 26 रन (2 वाइड सहित 28 रन) ठोककर पारी को रफ्तार दी. उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया. करीम जनत के एक ओवर में 30 रन बनाकर उन्होंने 94 के स्कोर तक पहुंच गए. 35 गेंदों में 11 छक्कों के साथ आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक पूरा किया.
ऋषभ पंत (54 गेंदों में 118 रन बनाम आरसीबी)
ऋषभ पंत ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ इस सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी बनाई. 10वें ओवर में 54 गेंदों में शतक पूरा करते ही उनका समरसल्ट जश्न देखने लायक था. उन्होंने 227 का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन आरसीबी ने यह लक्ष्य भी हासिल कर लिया.
प्रियांश आर्य (49 गेंदों में 110 रन बनाम डीसी)
पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य ने दिल्ली के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की. पहले ओवर में ही दो छक्के लगाकर उन्होंने आगाज किया था. पावरप्ले खत्म होते ही 75 में से 53 रन उनके बल्ले से निकले थे. उन्होंने 10 गेंदों में छह छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ियों में शतक बनाने वाले आठवें खिलाड़ी बने.