
वर्ल्ड कप के समान कठिन माने जाने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करती दिखेंगी. 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में उद्घाटन मैच के साथ ही अगले तीन हफ्ते तक इस टूर्नामेंट को जोर दिखेगा. भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे, जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी, जहां 1996 वर्ल्ड कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को भिड़ेंगी. दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबलों को हमेशा ही ‘ब्लॉकबस्टर’ माना जाता है. इसमें सरहद के आर पार जज्बात उमड़ेंगे, यादों की परतें खोली जाएंगी और सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं दिखेगा.
इस टूर्नामेंट में टीम के समीकरणों के अलावा खिलाड़ियों पर भी नजरें होंगी, जिनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली सबसे ऊपर हैं. माना जा रहा है कि आधुनिक क्रिकेट के दोनों दिग्गज अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. ऐसे में दोनों का लक्ष्य जीत के साथ विदा लेना का हो सकता है.
These pics from today 📸
How good 🤌🏻#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/yM50ArMIj5— BCCI (@BCCI) February 17, 2025
परिणाम चाहे कुछ भी हो, चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय वनडे टीम में रोहित और कोहली की जगह नहीं दिखती. इस टूर्नामेंट में खराब खेलने पर टेस्ट क्रिकेट में भी उनके भविष्य पर असर पड़ सकता है. जून में भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले इन दिग्गजों की भूमिका पर विचार करने के लिए चयनकर्ताओं को मजबूर होना पड़ सकता है.
वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी में नाकामी की गाज कोच गौतम गंभीर पर भी गिर सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से गंभीर को क्षणिक राहत भले ही मिल गई हो, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार को इतनी जल्दी भुलाया नहीं जा सकता.
ऐसे में आईसीसी खिताब उनके लिए बड़ा मददगार बन सकता है. भारतीय टीम ने भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कोई वनडे खिताब नहीं जीता है.
भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी, लेकिन एक सेशन या एक पल का खराब खेल सारे समीकरण बिगाड़ सकता है- जैसा 2023 विश्व कप फाइनल में हुआ, जब पूरे टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम आखिर में दबाव में आ गई और ट्रॉफी हाथ नहीं आई.