scorecardresearch
 

India Women Team: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान... शेफाली वर्मा की वापसी, देखें फुल स्क्वॉड

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की वापसी हुई है. शेफाली ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
X
Shafali Verma
Shafali Verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इसी महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी. इस दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है. इन दोनों सीरीज में हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.

शेफाली की हुई वापसी, सयाली भी टीम में

भारत की महिला टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की वापसी हुई है. शेफाली ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 152.76 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे. ऑलराउंडर स्नेह राणा की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने जुलाई 2023 के बाद से भारत के लिए इस फॉर्मेट में हिस्सा नहीं लिया है. वहीं मुंबई की तेज गेंदबाज सायाली सतघरे को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. सयाली को वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली है. 

हालांकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन दोनों को लेकर अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालिया सालों में भारत की प्रमुख तेज गेंदबाज रहीं रेणुका सिंह कंधे की सर्जरी के बाद से चोटों से जूझ रही हैं. दूसरी ओर श्रेयंका पाटिल ने घरेलू क्रिकेट और डब्ल्यूपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें दोनों टीमों से बाहर रखा गया है.

Advertisement

भारतीय महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

भारतीय महिला वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

भारत-इंग्लैंड शेड्यूल (महिला टीम)
पहला टी20- 28 जून, नॉटिंघम
दूसरा टी20- 1 जुलाई, ब्रिस्टल
तीसरा टी20- 4 जुलाई, द ओवल
चौथा टी20- 9 जुलाई, मैनचेस्टर
5वां टी20- 12 जुलाई, बर्मिंघम
पहला वनडे- 16 जुलाई, साउथम्प्टन
दूसरा वनडे- 19 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा वनडे- 22 जुलाई, चेस्टर ली स्ट्रीट

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement