scorecardresearch
 

‘वाइफ का बर्थडे था...’, कैच छोड़ने के लिए सूर्यकुमार ने NZ बॉलर को कहा Thank You

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने 62 रन बनाए.

Advertisement
X
Ind vs Nz: Suryakumar Yadav (PTI)
Ind vs Nz: Suryakumar Yadav (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने जीता पहला टी-20 मैच
  • सूर्यकुमार यादव ने खेली मैच जिताऊ पारी

Ind Vs Nz, Suryakumar Yadav: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत हासिल की और इस जीत के हीरो बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे. केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए और उन्होंने शानदार शॉट्स लगाकर फिफ्टी जड़ी. 62 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. 

विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव की तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 40 बॉल की पारी में 62 रन बनाए. इस दौरान 3 छक्के और 6 छक्के भी जड़े. कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर शुरुआत में सूर्यकुमार ने पारी को संभाला और बाद में तेजी से रन भी बटोरे. 

भारत की पारी के 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच भी छूटा. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने फाइन लेग पर सूर्यकुमार यादव का कैच छोड़ा और बॉल बाउंड्री के पार चली गई. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने ट्रेंट बोल्ट का शुक्रिया भी किया. उन्होंने कहा कि आज मेरी वाइफ का बर्थडे है, तो कैच छोड़ने के लिए शुक्रिया. 

अपनी पारी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जो मैं प्रैक्टिस सेशन के दौरान करता हूं, उसी को दोहराने की कोशिश की. मैं अपने ऊपर प्रेशर डालने की कोशिश करता हूं, ताकि आउट होने पर ड्रेसिंग रुम में विचार कर सकूं. 

Advertisement

बता दें कि सूर्यकुमार यादव का विकेट जब गिरा, तब वह काफी नाजुक पल था. उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर का भी विकेट गिरा और मैच ऐन मौके पर फंस गया था. हालांकि, अंत में ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. 

 

Advertisement
Advertisement