scorecardresearch
 

RR vs PBKS, IPL 2025: 14 साल के वैभव ने फिर मचाई तबाही... 40 रन की पारी में नहीं लिए सिंगल, जड़े इतने चौके-छक्के

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-59 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 220 रनों का टारगेट दिया था.

Advertisement
X
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास.
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास.

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-59 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  राजस्थान को 220 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में जब राजस्थान की टीम उतरी तो यशस्वी जायसावल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला.

Advertisement

वैभव ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इस आईपीएल के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी ने  15 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की खास बात ये रही की वैभव ने एक भी सिंगल या डबल नहीं लिए. बल्कि सारे रन छक्के और चौके की मदद से बनाए. वैभव ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. करीब 267 के स्ट्राइक रेट से वैभव ने रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठ रहे सवाल... BCCI कैसे करता है खिलाड़ियों की एज की जांच?

राजस्थान की तूफानी शुरुआत

RR ने इस मैच में 2.5 ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.  ये इस सीजन किसी भी टीम द्वारा सबसे तूफानी शुरुआत है. 2023 में ईडन गार्डन्स में KKR के खिलाफ़ 2.4 ओवर में बनाए गए फिफ्टी के बाद, यह RR के लिए पूरे IPL में दूसरा सबसे तेज़ टीम फिफ्टी है.

Advertisement

बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो 12 में से 9 मैच हारकर पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: RR vs PBKS Live Score, IPL 2025: 14 साल के वैभव की तूफानी इनिंग्स का अंत, यशस्वी जायसवाल गेंदबाजों पर टूटे

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसारंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी. 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

Live TV

Advertisement
Advertisement