scorecardresearch
 

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक पर ऐसा क्या बोल बैठे शुभमन गिल? अजय जडेजा हो गए आग बबूला

आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला. वैभव ने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनकी ये पारी देखकर हर कोई हैरान दिखा. क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ के कसीद पढ़े.

Advertisement
X
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई रिकॉर्ड.
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई रिकॉर्ड.

आईपीएल 2025 में सोमवार को राजस्थान और गुजरात के बीच खेले गए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान देखने को मिला. वैभव ने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनकी ये पारी देखकर हर कोई हैरान दिखा. क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ के कसीद पढ़े. लेकिन इसी बीच गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने वैभव को लेकर कुछ ऐसा कहा जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को रास नहीं आया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पहली बॉल पर छक्का मारना नॉर्मल ...', वैभव सूर्यवंशी ने बताई IPL के पहले मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की कहानी, राजस्थान रॉयल्स में ऐसे मिली एंट्री

वैभव ने मात्र 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इस प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों में शामिल कर दिया. हालांकि, मैच के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल से जब वैभव की पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे सूर्यवंशी का लकी डे करार दिया. गिल ने कहा, 'वह जिस तरह से शॉट लगा रहा था, वह देखना अद्भुत था. उसने अपने लकी दिन का पूरा फायदा उठाया.' 

यह भी पढ़ें: 10 साल की उम्र में भी वैभव सूर्यवंशी जड़ते थे 90 मीटर के छक्के, हर द‍िन खेलीं 400 गेंदें... कोच ने बताई कहानी

Advertisement

अजय जडेजा ने जताई नाराजगी
 
गिल की इस टिप्पणी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने नाराज़गी जताई और कहा कि सूर्यवंशी की पारी को "लकी" कहना उसकी प्रतिभा का अपमान है. जडेजा ने कहा, "ऐसे खिलाड़ियों का हमें सम्मान करना चाहिए." सूर्यवंशी की इस पारी ने न केवल मैच का रुख बदल दिया, बल्कि उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना दिया. उनकी बल्लेबाज़ी की तारीफ क्रिकेट के दिग्गजों ने भी की है. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने सूर्यवंशी की सराहना की है. बता दें कि वैभव की इस पारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात के 210 रनों के टोटल को महज 16वें ओवर में ही 8 विकेट रहते चेज कर लिया था.

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi diet: मटन और प‍िज्जा खाना छोड़ा... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बदली डाइट, वजन भी किया कंट्रोल

Live TV

Advertisement
Advertisement