टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी रितिका सजदेह को किस तरह बेहद खास और रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया था. यह किस्सा उन्होंने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ बातचीत में शेयर किया. रोहित ने बताया कि उन्होंने रितिका से कहा कि वो आइसक्रीम खाने जा रहे हैं, लेकिन असल में उन्हें अपने बचपन के क्रिकेट ग्राउंड ले गए, जो बोरीवली में स्थित है. वहां पहुंचकर, पिच के बीचों-बीच, उन्होंने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया.
रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने उससे कहा- चलो आइसक्रीम खाने चलते हैं. हम मरीन ड्राइव से निकले, हाजी अली, वर्ली होते हुए बांद्रा पार कर गए. रितिका को उस तरफ ज़्यादा जानकारी नहीं थी. मैंने कहा बोरीवली में एक अच्छी दुकान है, चलो वहीं चलते हैं.' रोहित ने आगे बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त को पहले से ग्राउंड पर बुला लिया था, जो उस खास पल को कैमरे में कैद कर सके.
रोहित शर्मा ने कहा कि जब हम ग्राउंड पर पहुंचे, वहां अंधेरा था. रितिका को पता ही नहीं चला कि ये क्रिकेट ग्राउंड है. कार पार्क करने के बाद, मैं पिच के बीच गया और घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. बता दें कि रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी.
उनके बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, और उनकी अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार शुरुआत की है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए और भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए.