टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रोहित टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह चुके थे. ऐसे में वो भारतीय टीम के लिए केवल वनडे क्रिकेट खेलते दिखेंगे. रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को सबसे बड़े फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. शुभमन ने अपनी टेस्ट कप्तानी का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के जरिए किया है.
रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रीतिका सजदेह ने हाल ही में यूट्यूब शो 'हू इज द बॉस' में भाग लिया. इस शो के होस्ट हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा हैं. इस शो में रोहित शर्मा ने अपने दिल की बात रखी. रोहित शर्मा कहते हैं कि उन्हें किसी बात का अफसोस नहीं है और ना ही अपने किसी फैसले पर पछतावा है, चाहे वो संन्यास का ही क्यों ना हो. रोहित शर्मा ने कहा कि जितना किस्मत में लिखा था उतना ही मिलना था.
रोहित शर्मा कहते हैं, 'मुझसे 2-3 इंटरव्यू में पूछा गया कि जिंदगी में आपको किस बात का अफसोस है. मैंने कहा कि अफसोस किस बात का रहेगा. अगर मैं अपनी लाइफ में 25 साल पीछे जाऊं, तो मैं देख पाता हूं कि मेरी जिंदगी कैसी थी. उस वक्त मैं ये सोच भी नहीं सकता था कि इतनी उपलब्धियों और इतनी पहचान के साथ आज यहां बैठा रहूंगा.'
'भगवान ने जो भी दिया है...'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'भगवान ने जो भी दिया है, मैं उससे बहुत खुश हूं. मुझे पता है... आगे भी लोग पूछेंगे कि आप ये अचीव कर सकते थे. आपने ये क्यों नहीं किया, वो क्यों नहीं किया. जितना लिखा हुआ है, उतना ही मिलना है. तो ये मेरे लिए लिखा हुआ था और इतना मुझे भगवान ने दिया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं.'
38 साल के रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए. वहीं 273 ओडीआई मैचों में उनके नाम पर 48.76 के एवरेज से 11168 रन दर्ज हैं. टी20 इंटनरेशनल (159 मैच) में रोहित के बल्ले से 4231 रन निकले और उनका एवरेज 32.05 रहा. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक और 108 अर्धशतक लगाए हैं.