'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. 38 साल के रोहित ने 7 मई (बुधवार) को क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. रोहित टी20 इंटरनेशनल से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं. यानी अब वो भारत के लिए सिर्फ वनडे इंटरनेशनल में शिरकत करेंगे. रोहित का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से कुछ समय पहले आया है. पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की ही धरती पर 20 जून से खेली जानी है.
रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना...
देखा जाए तो टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा का पूरा फोकस अब स्वाभाविक तौर पर वनडे क्रिकेट पर रहेगा. रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में अब भी टीम इंडिया के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता था. वैसे भी रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. ये बिग ड्रीम है 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप जीतना.
ओडीआई में तीन दोहरे शतक जड़ चुके रोहित शर्मा कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं वो 50 ओवर्स वाला वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. रोहित का मानना है कि 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप उनके लिए असली वर्ल्ड कप है और वो ओडीआई विश्व कप देखते हुए बड़े हुए हैं. साल 2011 में जब भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तो रोहित उस टीम का हिस्सा नहीं थे. रोहित को वनडे वर्ल्ड कप 2011 की टीम में ना होने का मलाल अब भी है.
रोहित शर्मा ने इसे लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर वनडे वर्ल्ड कप 2011 के बाकी मैच नहीं देखे. मैं काफी निराश था और मैं देखना नहीं चाहता था. हर बार जब मैंने टीवी चालू किया तो मुझे लगा कि मैं वहां पर हो सकता था.'
रोहित शर्मा ओडीआई वर्ल्ड कप 2011 में जरूर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. मगर इसके बाद उन्होंने 50 ओवर्स के फॉर्मेट में लगातार तीन वर्ल्ड कप खेले. इस दौरान भारतीय टीम 2015 और 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. जबकि 2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबले में हार गई.
क्या अगले ODI वर्ल्ड कप तक रह पाएंगे फिट?
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना है. यानी उस वर्ल्ड कप में अब भी दो साल से ज्यादा का समय बचा हुआ है. तब रोहित भी 40 साल से ज्यादा के हो जाएंगे. ऐसे में ये देखना होगा कि उस वक्त रोहित की फिटनेस और फॉर्म कैसी रहती है. वैसे अच्छी बात यह है कि अब वनडे क्रिकेट पहले की तरह उतना ज्यादा नहीं होता है. साथ ही रोहित को अब भारत के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट में भाग लेना है, जिसके चलते वो वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं.
रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है. रोहित ने अबतक इस टूर्नामेंट में कुल 28 मैच खेलकर 60.57 के एवरेज से 1575 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक निकले. खास बात यह है कि रोहित ने इनमें से 5 शतक 2019 के वर्ल्ड कप में बनाए थे.
रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
• 273 मैच, 11168 रन, 48.76 एवरेज
• 32 शतक, 58 अर्धशतक, 92.80 स्ट्राइक रेट
• 1045 चौके, 344 छक्के
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
• 67 मैच, 4301 रन, 40.57 एवरेज
• 12 शतक, 18 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट
• 473 चौके, 88 छक्के
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
• 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत
• 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट
• 383 चौके, 205 छक्के