scorecardresearch
 

'ऋषभ पंत का जिद्दी रवैया उनकी नाकामी की वजह...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने LSG कप्तान को जमकर सुनाया

27 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदे गए पंत ने इस सीजन काफी निराश किया है. न वो बल्लेबाजी में फॉर्म में दिखे हैं और न ही उन्होंने अपनी कप्तानी में कोई दमखम दिखाया है. अब उनकी बल्लेबाजी की खुलकर आलोचना होने लगी है.

Advertisement
X
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत.
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मात दी. इस मुकाबले में एक बार फिर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन खराब रहा. 27 करोड़ रुपये में नीलामी में खरीदे गए पंत ने इस सीजन काफी निराश किया है. न वो बल्लेबाजी में फॉर्म में दिखे हैं और न ही उन्होंने अपनी कप्तानी में कोई दमखम दिखाया है. अब उनकी बल्लेबाजी की खुलकर आलोचना होने लगी है.

Advertisement

पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 रन की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने पंत की बल्लेबाजी की सोच और उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवाल उठाए हैं. अब तक खेले गए 10 मैचों में पंत ने सिर्फ 128 रन बनाए हैं, जिसमें छह बार 10 से कम के स्कोर में आउट हुए और सिर्फ एक अर्धशतक लगाया. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant, IPL 2025: कप्तान ऋषभ पंत अब भी देख रहे प्लेऑफ का ख्वाब, बोले- 3 मैच जीते तो...

पंजाब के खिलाफ 237 रन का पीछा करते हुए पंत 17 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक छक्का और दो चौके तो जरूर लगाए, लेकिन उसके बाद एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए.

क्या बोले अंबाती रायडू

Advertisement

रायडू ने कहा, 'मुझे इस समय उसके लिए बुरा लग रहा है क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी क्रम या खेलने के तरीके में बदलाव नहीं कर रहा. वह थोड़े जिद्दी हो गए हैं. यह तरीका उनके हक में नहीं जा रहा.क्रिकेट में ऐसा होता है. वो एक बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उम्मीद है कि वह इससे सीखेंगे और बदलाव लाएंगे, न कि और ज्यादा जिद्दी बनें.'

यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG: फिर फिसड्डी साबित हुए 27 करोड़ी ऋषभ पंत, बनाया IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

रायडू ने पंत की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से पंत एक अच्छे ओपनर हो सकते हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में उन्हें खेलने की समझ और सोच की कमी है. हो सकता है उनके पास हुनर हो, लेकिन वो सोच या मानसिकता नहीं है जो मिडिल ऑर्डर में चाहिए होती है.'

लखनऊ की टीम ने 11 मैचों में सिर्फ 10 अंक हासिल किए हैं और उनका नेट रन रेट -0.469 है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अब बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, और वो भी बड़े अंतर से. इसके साथ-साथ बाकी टीमों के मैचों में भी उनके पक्ष में नतीजे आने जरूरी होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement