ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों पर भारत को वर्ल्डकप जिताने की जिम्मेदारी है, लेकिन अब टीम का विश्लेषण शुरू हो गया है. टीम में दो विकेटकीपर को जगह दी गई है, जिसमें दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत शामिल हैं. इनमें ऋषभ पंत की टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि टी-20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उस काबिल नहीं रहा है.
टी-20 क्रिकेट में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
अपने दम पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच जिता देने वाले ऋषभ पंत अभी तक खुद को व्हाइट बॉल क्रिकेट में साबित नहीं कर पाए हैं, खासकर टी-20 क्रिकेट में. उनका रिकॉर्ड देखें तो ऋषभ ने अभी तक 58 टी-20 मैच में सिर्फ 934 रन बनाए हैं, उनका औसत 23.94 का रहा है. साल 2022 में ऋषभ पंत ने 17 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम सिर्फ 311 रन हैं.
लगातार फ्लॉप फिर भी टीम में जगह?
ऋषभ पंत पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने लगातार भरोसा जताया है. यही कारण है कि तमाम आलोचनाओं के बावजूद वह टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं. टेस्ट में भले ही वह सुपरस्टार बन गए हों, लेकिन टी-20 क्रिकेट में अभी ऐसा नहीं हुआ है. ऋषभ पंत के साथ एक प्लस प्वाइंट यह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, टीम इंडिया के पास अभी मिडिल ऑर्डर में कोई लेफ्ट हैंडर नहीं है. यही कारण है कि मिडिल ऑर्डर में आकर ऋषभ पंत लैफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनवाने में मदद करते हैं.
क्लिक करें: 'मैं हैरान हूं...', टी-20 वर्ल्डकप टीम में इन प्लेयर्स के ना होने पर भड़के मोहम्मद अजहरुद्दीन
दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, प्लेइंग-11 में कौन?
सबसे बड़ा सवाल है कि अब जब टी-20 वर्ल्डकप के लिए दोनों ही विकेटकीपर को चुन लिया गया है, तो प्लेइंग-11 का हिस्सा कौन बनेगा. एशिया कप में टीम इंडिया ने एक ही मैच में दिनेश कार्तिक को खिलाया, उसके बाद ऋषभ पंत की ओर रुख किया लेकिन वो फ्लॉप हुए. ऐसे में यहां टीम इंडिया को कड़ा फैसला लेना होगा और बतौर फिनिशर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह देनी होगी, जो कि इस वक्त फॉर्म में भी हैं.
हालांकि इस बात की भी उम्मीद काफी ज्यादा है कि दोनों ही प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिले. ऐसे में ऋषभ पंत छठे नंबर और दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई पड़ सकते हैं.
अगर जडेजा होते तो...?
टीम इंडिया के साथ एक समस्या यह हुई कि रवींद्र जडेजा वर्ल्डकप से ठीक पहले चोटिल हो गए. यहां अगर रवींद्र जडेजा टीम में शामिल होते तो प्लेइंग-11 में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का ऑप्शन होता, ऐसे में यहां ऋषभ पंत को बाहर बैठाने में कोई रिस्क नहीं होता. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि लेफ्ट हैंडर का होना जरूरी ही है, लेकिन कई बार रणनीति के तहत टीमें इस तरह का कॉम्बिनेशन अपने साथ रखती हैं.
क्लिक करें: धरे रह गए प्रयोग, रोहित-द्रविड़ के ‘ब्रह्मास्त्र’ फेल, टी-20 वर्ल्डकप जिता पाएगी ये टीम?
ऋषभ पंत खा गए संजू की जगह?
एक तरफ ऋषभ पंत को टीम में शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर संजू सैमसन को टीम में ना लिए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. संजू ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है, साथ ही साल 2022 में उनके बल्ले से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी काफी रन बरसे हैं. लेकिन यहां पर फिर वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज होने की थ्योरी काम करती है और ऋषभ पंत को यहां फायदा पहुंचता है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पूरा शेड्यूल-
• 17 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वॉर्म अप मैच) 9.30 AM
• 19 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड (वॉर्म अप मैच) 1.30 PM
• 23 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, 1.30 PM
• 27 अक्टूबर- भारत बनाम A2, 12:30 PM
• 30 अक्टूबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 4.30 PM
• 2 नवंबर- भारत बनाम बांग्लादेश, 1.30 PM
• 6 नवंबर- भारत बनाम B1, 1.30 PM