इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने 2 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. कोहली ने 33 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान कोहली ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली ने इस मैदान पर अब तक 152 छक्के जड़ दिए हैं, जो कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक ही मैदान पर लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं.
इस मामले में उन्होंने अपने पूर्व साथी और 'यूनिवर्स बॉस' कहे जाने वाले क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने बेंगलुरु में 151 छक्के लगाए थे. दिलचस्प बात यह है कि गेल और कोहली दोनों ने यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए किया है.
क्रिस गेल ने बेंगलुरु के अलावा बांग्लादेश के मीरपुर स्टेडियम में भी 138 छक्के लगाए हैं. इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघम में 135 छक्के लगाए हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 122 छक्कों के साथ अपना दबदबा कायम रखा है.
RCB के लिए सबसे ज्यादा छक्के
विराट कोहली का छक्कों से जुड़ा दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है टी20 क्रिकेट में एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने का. कोहली ने RCB के लिए खेलते हुए अब तक 301 छक्के लगाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक ही टीम के लिए लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं.
इस सूची में भी उन्होंने अपने पुराने साथी क्रिस गेल (263 छक्के) और मुंबई इंडियंस के दिग्गज रोहित शर्मा (262) और कीरोन पोलार्ड (258) को पीछे छोड़ा है.
इस जीत के साथ ही आरसीबी अब अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य रखा था. विराट कोहली और शेफर्ड ने तूफानी फिफ्टी जड़ी थी. शेफर्ड ने महज 14 गेंद में फिफ्टी जड़ी थी. इसके जवाब में उतरी सीएसके 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करेन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना.