भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित भारतीय क्रिकेट समुदाय ने अपने समय में घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे राजिंदर गोयल को श्रद्धांजलि दी है. गोयल का रविवार को निधन हो गया. वह 77 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे.
गांगुली ने बीसीसीआई के बयान में कहा, 'भारतीय क्रिकेट समुदाय ने घरेलू क्रिकेट की हस्ती को गंवा दिया. उनके शानदार रिकॉर्ड इसके गवाह हैं कि वह अपनी कला में कितने माहिर थे. उनका करियर 25 साल से अधिक समय तक चला और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिससे खेल के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का पता चलता है.'
BCCI mourns the sad demise of Shri Rajinder Goel.https://t.co/DeGS2mvsXI pic.twitter.com/2v6EwfTKXy
— BCCI (@BCCI) June 21, 2020
गांगुली ने आगे कहा, '750 विकेट लेने में सक्षम होने के लिए वर्षों की मेहनत की जरूरत है और मैं उनके प्रयासों को सलाम करता हूं. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.' बता दें कि राजिंदर गोयल के परिवार में पत्नी और पुत्र नितिन गोयल हैं, जो स्वयं प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं और घरेलू मैचों के मैच रेफरी हैं.
शेन वॉर्न से ज्यादा झटके थे विकेट, फिर भी भारत के लिए नहीं मिला मौका
27 वर्षों के अपने करियर में लेफ्ट आर्म स्पिनर गोयल कभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. उन्होंने घरेलू क्रिकेट करियर में हरियाणा के लिए 750 विकेट चटकाए थे. हरियाणा के लिए खेलने के अलावा उन्होंने पंजाब और दिल्ली का भी प्रतिनिधित्व किया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी राजिंदर गोयल को अपनी कला में माहिर क्रिकेटर बताया. शास्त्री ने ट्विटर लिखा, 'राजिंदर गोयल जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. वह अपनी कला के माहिर थे. उनकी लाइन व लेंथ शानदार थी. वह बहुत अच्छे इंसान थे.'
दिग्गज क्रिकेटर राजिंदर गोयल नहीं रहे, रणजी ट्रॉफी में चटकाए सर्वाधिक विकेट
RIP #RajinderGoel ji. Master of his craft. Killer line & length in our terrain. Humility personified. Condolences to the entire family 🙏 pic.twitter.com/C3YJNPob1e
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 21, 2020
शिखर धवन ने कहा, 'राजिंदर गोयल सर की आत्मा को शांति. मेरी दुआएं उनके परिवार के साथ है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.'
Rest in peace Rajinder Goel Sir. My thoughts and prayers with the family. God bless your soul 🙏 pic.twitter.com/qH7ZCIFsIC
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 21, 2020
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, 'रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल के निधन से बेहद दुखी हूं. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'
Deeply saddened by the passing away of Shri Rajinder Goel, the highest wicket-taker in the history of Ranji Trophy. My heartfelt condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/6wIOfolnJc
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 21, 2020
बीसीसीआई के सचिव जयशाह ने कहा, 'राजिंदर गोयल जी भारतीय क्रिकेट के सच्चे सेवक थे. वह कई स्पिनरों के लिए एक आदर्श थे.'
बता दें कि राजिंदर गोयल के नाम रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने रणजी में 637 विकेट झटके. उन्हें 2017 में सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.