scorecardresearch
 

Rahul Dravid Team India: ‘आ गई दीवार, बच के रहे पाकिस्तान’, मैदान पर दिखे कोच राहुल द्रविड़, गदगद हुए फैन्स

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कैंप में वापसी कर ली है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान जब उन्हें टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया, तब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. राहुल द्रविड़ को एशिया कप से पहले कोरोना हो गया था, इसलिए वह देरी से टीम के साथ जुड़े.

Advertisement
X
Team India Head Coach Rahul Dravid
Team India Head Coach Rahul Dravid

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के इस महामुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. मैच से पहले टीम इंडिया के कैंप में राहत की खबर आई, क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ की मैदान पर वापसी हुई. 

भारतीय टीम जब एशिया कप के लिए रवाना हो रही थी, उस वक्त राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद वह यूएई के लिए रवाना नहीं हुए थे, ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ जुड़े और बतौर कोच काम-काज संभाला. 

लेकिन भारतीय टीम के लिए खुशखबरी तब आई, जब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच से ठीक पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ जुड़ गए. रविवार को जब मैच खेला जा रहा था, उस वक्त टीवी स्क्रीन पर राहुल द्रविड़ को दिखाया गया. 
 

राहुल द्रविड़ की वापसी से फैन्स सोशल मीडिया पर गदगद नज़र आए. राहुल द्रविड़ जब क्रिकेट खेलते थे, तब उन्हें टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था. अब जब वह भारतीय टीम के कोच हैं, तब भारत को बेहतर नतीजे देखने को मिल रहे हैं. साथ ही वह टीम इंडिया को नए मिशन पर ले जा रहे हैं. 

आपको बता दें कि जब से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने हैं, एक नई चीज़ देखने को मिल रही है. जब भी वह किसी बड़े दौरे पर नहीं जाते हैं, या सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जाता है. तब खुद राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ होते हैं. वीवीएस लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड हैं.

 

Advertisement
Advertisement