भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. एशिया कप 2022 के इस महामुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. मैच से पहले टीम इंडिया के कैंप में राहत की खबर आई, क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ की मैदान पर वापसी हुई.
भारतीय टीम जब एशिया कप के लिए रवाना हो रही थी, उस वक्त राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद वह यूएई के लिए रवाना नहीं हुए थे, ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था. राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ जुड़े और बतौर कोच काम-काज संभाला.
Virat Kohli and India's head Rahul Dravid and India reached the stadium, Rahul Dravid joins team India.#TeamIndia #INDvsPAK pic.twitter.com/BLvyqkJuuk
— Kumar Gourav (@TheKumarGourav) August 28, 2022
लेकिन भारतीय टीम के लिए खुशखबरी तब आई, जब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच से ठीक पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ जुड़ गए. रविवार को जब मैच खेला जा रहा था, उस वक्त टीवी स्क्रीन पर राहुल द्रविड़ को दिखाया गया.
Indian coach Rahul Dravid is back. pic.twitter.com/YNctEMiLB5
Advertisementहाल ही में खत्म हुई जिम्बाब्वे सीरीज, उससे पहले आयरलैंड सीरीज में भी वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ रहे थे. जब राहुल द्रविड़ एनसीए के हेड थे, तब रवि शास्त्री की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के साथ काम कर चुके थे.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2022
राहुल द्रविड़ की वापसी से फैन्स सोशल मीडिया पर गदगद नज़र आए. राहुल द्रविड़ जब क्रिकेट खेलते थे, तब उन्हें टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था. अब जब वह भारतीय टीम के कोच हैं, तब भारत को बेहतर नतीजे देखने को मिल रहे हैं. साथ ही वह टीम इंडिया को नए मिशन पर ले जा रहे हैं.
Rahul Dravid is back
— Cricket talk (@talkcricket007) August 28, 2022
The 🧱 pic.twitter.com/MuxniWHFm0
आपको बता दें कि जब से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने हैं, एक नई चीज़ देखने को मिल रही है. जब भी वह किसी बड़े दौरे पर नहीं जाते हैं, या सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जाता है. तब खुद राहुल द्रविड़ की गैर-मौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ होते हैं. वीवीएस लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड हैं.