Naseem Shah and Urvashi Rautela: पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उर्वशी को हाल ही में एशिया कप में भारत के साथ पाकिस्तान टीम के मैच भी देखते हुए स्टेडियम में देखा गया था. तभी से सोशल मीडिया पर उर्वशी के साथ नसीम का नाम जोड़ा जा रहा है.
अब यह दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करने को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, जब नसीम और उर्वशी का नाम एक-दूसरे से जोड़ा गया, तो इसी सवाल के जवाब में नसीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उर्वशी कौन हैं, वह नहीं जानते.
नसीम ने थोड़ी देर बाद किया अनफॉलो
मगर अब नसीम के इंस्टाग्राम फोलोअर्स की लिस्ट के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें दिखाया गया है कि नसीम ने इंस्टाग्राम पर उर्वशी को फॉलो किया. मगर कुछ देर बाद ही अनफॉलो भी कर दिया. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए फैन्स अब दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Relax guys Naseem Shah unfollowed Urvashi 😂#UrvashiRautela #NaseemShah pic.twitter.com/TVkD8L3IHy
— MUSKAN 🇵🇰 (@Musskey) September 12, 2022
Mujhy nahee pata urvashi kon hai😂 @iNaseemShah pic.twitter.com/t3biNtBWRj
— ❤️ (@apkii__beheen) September 12, 2022
उर्वशी ने नसीम का वीडियो शेयर किया था
दरअसल, यह पूरा माजरा उर्वशी के वीडियो शेयर करने से शुरू हुआ है. उर्वशी 4 सितम्बर को भारत-पाक का मैच देखने पहुंची थीं. मैच के बाद उर्वशी ने नसीम का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए, तो वहीं उर्वशी उन्हें देख शर्माती दिख रही थीं.
ये वीडियो उर्वशी रौतेला के एक फैन पेज ने बनाया था. इसको उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. बता दें कि इससे पहले उर्वशी और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं. मगर दोनों के बीच कुछ अनबन भी हुई, जो जगजाहिर है.
Relax guys Naseem Shah unfollowed Urvashi 😂#UrvashiRautela #NaseemShah pic.twitter.com/uB7TPMTO4D
— 𝗡𝗔𝗦𝗘𝗘𝗠 𝗦𝗛𝗔𝗛 𝗙𝗔𝗡 𝗖𝗟𝗨𝗕 シ (@naseemshah_era) September 12, 2022
@UrvashiRautela Ki Muhabat Jeet Gai @iNaseemShah ne Instagram pe Follow kr Diya 😂🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/v9SqqEzdYH
— Team Naseem Shah (@NaseemkiDeewani) September 12, 2022
Is there something cooking between Naseem Shah and Urvashi Rautela ?#AsiaCup2022 #PAKvSL pic.twitter.com/DvwZiJYKvX
— Abdullah Khattak 🏏 (@IamAbdullahKTK) September 12, 2022
उर्वशी को नहीं जानते नसीम शाह
उम्र की बात करें तो उर्वशी रौतेला 28 साल की हैं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह 19 साल के हैं. नसीम ने एक इंटरव्यू में उर्वशी के सवाल पर कहा था, 'ऐसा कोई प्लान नहीं है. स्माइल तो आपके सवाल पर आ रही है क्योंकि मुझे तो कुछ पता ही नहीं है कि उर्वशी कौन हैं, क्या हैं. कुछ पता नहीं है. किस तरह के वीडियो वो शेयर करती हैं, मुझे तो पता नहीं है. इस तरह का मेरा कोई प्लान नहीं है. अभी सिर्फ क्रिकेट पर फोकस है. सिर्फ क्रिकेट अच्छी खेलनी है.'