बुधवार (19 फरवरी) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के साथ ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया. लेकिन टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तानी फैन्स का जोश ठंडा दिखा. इस दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम में ज्यादातर स्टैंड खाली दिखे. माना जा रहा था 29 साल बाद पाकिस्तान में हो रहे ICC टूर्नामेंट के ओपनिंंग मैच में दर्शकों का हुजूम उमड़ेगा, पर ऐसा ना हुआ.
पाकिस्तान का 'यू-टर्न'... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कराची में लहराया भारतीय तिरंगा
तमाम दावों और वादों के बीच पहले ही मैच में पाकिस्तान की पोल खुल गई. दरअसल, पाकिस्तान के इस ओपनिंग मैच में दर्शकों की संख्या बेहद कम दिखी. मैच में टॉस पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.
नेशनल स्टेडियम में दर्शकों की कम संख्या पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कुछ तरह का कमेंट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी का खेल देखना बहुत अच्छा लगा.. 1996 के बाद पहला बड़ा आयोजन..
क्या वे स्थानीय लोगों को यह बताना भूल गए हैं कि यह शुरू हो चुका है.. भीड़ कहां है??
Great to see the champions trophy being played in Pakistan .. First major event since 1996 .. Have they forgotten to tell the locals it’s on .. Where is the crowd ?? #ChampionsTrophy2025
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 19, 2025
टीवी के लाइव प्रसारण के दौरान यह चीज साफ नजर आई कि कराची के नेशनल स्टेडियम के कई स्टैंड खाली रहे. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 30 हजार के करीब है. चूंकि ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तानी टीम का कराची में घरेलू मैच है, ऐसे में स्टेडियम हाउसफुल होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो फोटो एक्स पर शेयर किया, उसमें भी ये चीज साफ तौर पर नीचे देख सकते हैं.
.@ICC #ChampionsTrophy time! 🏆
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025
National Stadium, Karachi welcomes the action 🏏#PAKvNZ | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/NfStwi7GMn
मैच के दौरान कई स्टैंड पहली पारी के दौरान खाली रहे. गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कराची और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का जीर्णोद्धार हुआ था. चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर भी सवाल उठे थे. पर, जैसे-तैसे कर पाकिस्तान में अब चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है.
पाकिस्तान की प्लेइंग प्लेइंग 11: फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग प्लेइंग 11: विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ, विल ओ'रुरके.
1996 के बाद पहली बार ICC टूर्नामेंट की मेजबानी
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. क्योंकि वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं. 1996 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ICC के किसी आयोजन की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछली बार भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी, जिसमें भारत और सेमीफाइनल के मैच दुबई में खेले जाएंगे. वहीं पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची बाकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. यह प्रमुख इवेंट 19 फरवरी से शुरू हुआ. इसका फाइनल 9 मार्च को होगा. फाइनल की वेन्यू भारत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. अगर भारत खिताब के निर्णायक मुकाबले के लिए क्वालिफाई करने में सफल होता है तो यह दुबई में होगा, अन्यथा यह मेगा इवेंट पाकिस्तान में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे